जन्म शताब्दी समागम मनाने के लिए किया विचार-विमर्श

। अमर शहीद भाई तारू सिंह जी का 300वां जन्म शताब्दी समागम मनाने के लिए गांव पूहला के गुरुद्वारा साहिब में सोमवार को बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:08 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:08 PM (IST)
जन्म शताब्दी समागम मनाने के लिए किया विचार-विमर्श
जन्म शताब्दी समागम मनाने के लिए किया विचार-विमर्श

संसू, भिखीविंड : अमर शहीद भाई तारू सिंह जी का 300वां जन्म शताब्दी समागम मनाने के लिए गांव पूहला के गुरुद्वारा साहिब में सोमवार को बैठक हुई।

इस दौरान मैनेजर जागीर सिंह सिंहपुरा ने कहा कि नौ अक्टूबर को मनाए जा रहे जन्म शताब्दी समागम में अमृत संचार और रात को धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे। धार्मिक शख्सियतें, रागी जत्थे, कविशरी व ढाडी जत्थे और प्रचारक संगत को गुरु इतिहास से निहाल करेंगे। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सरकारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मेला प्रबंधक कमेटी ने संगत की रिहायश, लंगर, वाहनों की पार्किग, जौड़ा घर आदि की व्यवस्था करने को लेकर ड्यूटियां लगाई।

इस मौके पर एसजीपीसी सदस्य मुखविंदर सिंह, मंजीत सिंह भूरे, अजैब सिंह अभियासी, बाबा निर्मल सिंह नौशहरा ढाला, सुखवर्श सिंह, सतनाम सिंह झब्बाल, सुखदेव सिंह भूरा, हरदीप सिंह पूहला, प्यारा सिंह, हरमिंदर सिंह, बूटा सिंह, हरजीत सिंह लालूघुंमण व सरपंच सुखवंत सिंह पूहला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी