शैलर मालिकों ने डीसी को सौंपी राइस मिल की चाबियां

अमृतसर व तरनतारन के राइस मिल मालिक को बैठक अवतार सिंह तनेजा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:38 PM (IST)
शैलर मालिकों ने डीसी को सौंपी राइस मिल की चाबियां
शैलर मालिकों ने डीसी को सौंपी राइस मिल की चाबियां

जासं, तरनतारन : अमृतसर व तरनतारन के राइस मिल मालिक को बैठक अवतार सिंह तनेजा की अध्यक्षता में हुई। इसमें फिजिकल वेरिफिकेशन के नाम पर तैनात टीमों द्वारा परेशान करने का कड़ा नोटिस लिया गया। अवतार सिंह तनेजा ने कहा कि शैलर उद्योग पहले ही घाटे में चल रहा है। ऊपर से विभिन्न टीमों द्वारा शैलरों में दाखिल होकर फिजिकल वेरिफिकेशन के नाम पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धान की खरीद में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जा रही, परंतु फिजिकल वेरिफिकेशन के नाम पर टीमों द्वारा उनको परेशान करना ठीक नहीं है। अगर प्रशासन ने इस मामले में दखल न दिया तो वह पक्के तौर पर शैलर बंद कर देंगे। इस मौके नवीन गुप्ता, अविनाश गुप्ता, सुरिदर गुप्ता, जयदीप तनेजा, वैष्णो दास गुप्ता, केशव अग्रवाल, रघु ओहरी ने डीसी को चाबियां सौंपते कहा कि फिजिकल वेरिफिकेशन के नाम पर परेशान करना बंद किया जाए। इस मौके पर डीसी कुलवंत सिंह ने शैलर मालिकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

chat bot
आपका साथी