कोरोना मरीजों की फतेह किट से सामान गायब

कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट करने के मौके सरकार की ओर से फतेह किट दी जाती है। इसमें मरीज के प्रयोग में आने वाली मेडिसिन के अलावा अन्य सामान होता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:00 AM (IST)
कोरोना मरीजों की फतेह किट से सामान गायब
कोरोना मरीजों की फतेह किट से सामान गायब

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन :

कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट करने के मौके सरकार की ओर से फतेह किट दी जाती है। इसमें मरीज के प्रयोग में आने वाली मेडिसिन के अलावा अन्य सामान होता है। कुछ दिनों से सामने आया है कि इन मरीजों को सेहत विभाग की ओर से जो फतेह किट दी जा रही है, उसमें सामान गायब होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि बिना पूरी फतेह किट के मरीज कैसे कोरोना को मात दे सकेंगे। यह सरकार व प्रशासन की बड़ी लापरवाही है।

सितंबर 2020 में पंजाब सरकार ने कोरोना मरीजों को घरों में आइसोलेट करने के लिए उनको फतेह किट प्रदान करने का फैसला किया था। सांस लेने में दिक्कत, शुगर, ब्लड प्रेशर या कोई गंभीर बीमारी की शिकायत से संबंधित कोरोना मरीजों को ही आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करने का फैसला लिया था। इसके बाद जिले में अब तक 1700 से अधिक कोरोना मरीजों को घरों में आइसोलेट करने के मौके फतेह किट प्रदान की जा चुकी है। एक सप्ताह में यह सामने आया है कि सेहत विभाग कोरोना पाजिटिव मरीज को उनके घर जाकर जो फतेह किट मुहैया करवा रहा है, उसमें से कीमती सामान गायब है। जैसे मरीज के लिए स्टीमर, थर्मामीटर, प्लस आक्सीमीटर की काफी जरूरत होती है। परंतु यह सामान सील्ड फतेह किट को खोलते ही गायब होता है। मरीजों ने सेहत विभाग के स्टाफ को इसकी जानकारी भी दी। परंतु सेहत विभाग ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ दिया कि विभाग की ओर से जारी होने वाली फतेह किट मुकम्मल तौर पर सील्ड होती है। परिवारों को दी किट में नहीं निकला स्टीमर, प्लस आक्सीमीटर, थर्मामीटर

गांव माणकपुरा में एक ही दिन में 42 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें से एक ही परिवार के तीन से चार-चार सदस्य हैं। इन परिवारों को सेहत विभाग द्वारा फतेह किट मुहैया करवाई गई। किट खोलने पर उसमें से स्टीमर, प्लस आक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि जब नहीं निकला तो सेहत विभाग के कर्मचारियों ने यह कहते पल्ला झाड़ लिया कि तीन से चार फतेह किट्स का सामान आपस में मिलाकर काम चला लिया जाए। फतेह किट का सामान

मास्क, स्टीमर, थर्मामीटर, सैनिटाइजर, विटामिन-सी, विटामिन-डी, मल्टी विटामिन, आक्सीमीटर, कपसिरप, बीटाडीन, काड़हा, गुब्बारे, जिक स्लफेट आदि। नहीं मिली कोई लिखित शिकायत: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता कहते हैं कि कोरोना मरीज को होम आइसोलेट करने केमौके सेहत विभाग की टीम द्वारा उनके घर जाकर सील्ड फतेह किट दी जाती है। सरकार की ओर से मुहैया फतेह किट कभी खोली नहीं जाती। फतेह किट से सामान गायब होना संभव नहीं है। अभी तक किसी भी मरीज द्वारा ऐसी शिकायत नहीं की गई। अगर शिकायत आती है तो विभाग को लिखा जाएगा। क्योंकि यह फतेह किट राज्य सरकार की ओर से ही मुहैया करवाई जाती है।

chat bot
आपका साथी