प्लाट के झगड़े को लेकर गांव कसेल में युवक ने की आत्महत्या

संवाद सूत्र झब्बाल गांव कसेल में राकेश बोजीहोक निवासी छेहरटा की मौत के मामले में थाना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:57 PM (IST)
प्लाट के झगड़े को लेकर गांव कसेल में युवक ने की आत्महत्या
प्लाट के झगड़े को लेकर गांव कसेल में युवक ने की आत्महत्या

संवाद सूत्र, झब्बाल : गांव कसेल में राकेश बोजीहोक निवासी छेहरटा की मौत के मामले में थाना सराय अमानत खां की पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि 10 मई को छेहरटा निवासी राकेश बोजीहोक की मौत हो गई थी। उसकी पत्नी मीरा बोजीहोक ने शिकायत में आरोप लगाया था कि उनका गांव कसेल में एक प्लाट है। उक्त प्लाट का विवाद सुनील बेदी व मधु शर्मा से है। उक्त झगड़े से तंग आकर उसके पति राकेश बोजीहोक ने आत्महत्या की थी। डीएसपी बल्ल ने बतया कि सब इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने मीरा बोजीहोक के बयान दर्ज करके आरोपितों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। अश्लील इशारा करने पर केस

पट्टी के गांव ठक्करपुरा निवासी शमशेर सिंह उर्फ शेरा के विरुद्ध शादीशुदा महिला को अश्लील इशारे करने के आरोप में केस दर्ज किया है। एएसआइ अजयपाल सिंह ने बताया कि विवाहिता अपने जेठ के साथ 18 जून को किसी काम के लिए जा रही थी। इसी दौरान शमशेर सिंह उर्फ शेरा ने उसे अश्लील इशारे किए। महिला ने इसके बारे में पति को बताया। जब उसका पति आरोपित के घर शिकायत लेकर पहुंचा तो आरोपित ने दोबारा वही हरकत की। आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। जेल से चार मोबाइल बरामद

सब जेल पट्टी में बंद तीन विचाराधीन कैदियों से चार मोबाइल फोन बरामद किए। डीएसपी कुलजिदर सिंह ने बताया कि सब जेल पट्टी में बंद विचाराधीन कैदी रंजीत सिंह राणा, गुरजंट सिंह जैंडा, बलविदर सिंह के बारे मे सूचना मिली थी कि इनके पास मोबाइल फोन है। जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट रंजीत सिंह ने बताया कि सब जेल की बैरक-2 की तलाशी ली गई। इस दौरान चार मोबाइल फोन बरामद हुआ। एएसआइ कुलवंत सिंह ने चारों आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी