स्पो‌र्ट्स मीट में महाराजा रणजीत सिंह हाउस ने पाया पहला स्थान

चीफ खालसा दीवान चेरिटेबल सोसायटी (सीकेडी) की ओर से चलाए जा रहे श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल पिद्दी में वार्षिक स्पो‌र्ट्स मीट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:21 PM (IST)
स्पो‌र्ट्स मीट में महाराजा रणजीत सिंह हाउस ने पाया पहला स्थान
स्पो‌र्ट्स मीट में महाराजा रणजीत सिंह हाउस ने पाया पहला स्थान

जागरण संवाददाता, तरनतारन : चीफ खालसा दीवान चेरिटेबल सोसायटी (सीकेडी) की ओर से चलाए जा रहे श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, पिद्दी में वार्षिक स्पो‌र्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें लोकल कमेटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरिदर सिंह, आनरेरी सचिव मनजीत सिंह ढिल्लों, डायरेक्टर आफ एजुकेशन डा. धर्मवीर सिंह, सतविदर सिंह, सुखजिदर सिंह प्रिस ने शिरकत की।

प्रिसिपल सरबजीत कौर ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ खेलों से भी जोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि सीकेडी की ओर से स्कूलों में अच्छा वातावरण, मेहनती स्टाफ के माध्यम से विद्यार्थियों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा रहा है। स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए प्रिसिपल सरबजीत कौर ने आए मेहमानों को सम्मानित किया। लोकल कमेटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरिदर सिंह ने स्पो‌र्ट्स मीट में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।

एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, टग आफ वार, रिले दौड़, स्पूल एंड लेमन, शाटपुट के मुकाबले करवाए गए जबकि विद्यार्थियों के स्वजनों के बीच टग आफ वार के मुकाबले करवाए गए। नन्हे विद्यार्थियों ने तरह-तरह के फूलों के गुलदस्ते सजाकर प्रिसिपल व स्टाफ को वेलकम किया। कुल मिलाकर महाराजा रणजीत सिंह हाउस पहले स्थान पर, हरि सिंह नलूआ हाउस दूसरे स्थान पर, बाबा बंदा सिंह बहादुर हाउस के विद्यार्थी तीसरे स्थान पर रहे। विजेता विद्यार्थियों को हरजीत सिंह, गुरिदर सिंह, मनजीत सिंह ढिल्लों, प्रिसिपल सरबजीत कौर ने सम्मानित करते बधाई दी।

chat bot
आपका साथी