पीएडीबी ने लाभार्थियों को 43.75 लाख के चेक बांटे

प्राइमरी सहकारी कृषि विकास बैंक (पीएडीबी) चोहला साहिब द्वारा कर्जा बांटने के लिए समारोह करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखविदर सिंह ने की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:19 PM (IST)
पीएडीबी ने लाभार्थियों को 43.75 लाख के चेक बांटे
पीएडीबी ने लाभार्थियों को 43.75 लाख के चेक बांटे

संवाद सहयोगी, तरनतारन : प्राइमरी सहकारी कृषि विकास बैंक (पीएडीबी) चोहला साहिब द्वारा कर्जा बांटने के लिए समारोह करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखविदर सिंह ने की। इस मौके पर लाभार्थियों को विभिन्न कामों के लिए 43.75 लाख रुपये के चेक बांटे गए और 24.80 लाख रुपये के कर्जे मंजूर किए गए। बैंक मैनेजर रछपाल सिंह ने कर्जा स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। पीएडीबी के अध्यक्ष सुखविदर सिंह ने आए हुए किसानों को कर्जे की सुविधाएं लेकर कारोबार चलाने के लिए कहा और बैंक के कर्जादार सदस्यों को किस्त समय पर जमा करवाने की अपील की। इस मौके पर उपाध्यक्ष अवतार सिंह, हरभजन सिंह, भूपिदर नैयर, नरिदर सिंह, नछत्तर सिंह, करनजीत सिंह, मोहण सिंह (सभी डायरेक्टर), चेयरमैन रविदरजीत सिंह, चोहला साहिब के सरपंच लखबीर सिंह, बलबीर सिंह करमूवाला, महिदर सिंह चंबा कलां, सुखविदर सिंह रत्तोके, मनदीप सिंह घड़का, वाइस चेयरमैन अजायब सिंह, नंबरदार करतार सिंह, जत्थेदार अजीत सिंह चोहला साहिब, निर्मल सिंह, गुरभेज सिंह, दलविदर सिंह, सुखदीप सिंह, राजवंत कौर, रणजीत कौर, सुखराज सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी