वार्षिक जोड़ मेले जग में देश-विदेश से पहुंची संगत

तीसरी पातशाही श्री गुरु अमरदास जी के ज्योति ज्योत दिवस के संबंध में गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब जी में वार्षिक जोड़ मेला जग सोमवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:41 PM (IST)
वार्षिक जोड़ मेले जग में देश-विदेश से पहुंची संगत
वार्षिक जोड़ मेले जग में देश-विदेश से पहुंची संगत

राजन शर्मा, श्री गोइंदवाल साहिब : तीसरी पातशाही श्री गुरु अमरदास जी के ज्योति ज्योत दिवस के संबंध में गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब जी में वार्षिक जोड़ मेला जग सोमवार को समापन हो गया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से रखवाए गए श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। इसके उपरांत धार्मिक दीवान आरंभ हुए। गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी गुरमुख सिंह ने अरदास की। इसके बाद बाबा बिधी चंद संप्रदाय के मुखी बाबा अवतार सिंह सुरसिंह वालों की अगुआई में निहंग सिंह संगठनों द्वारा महल्ला निकाला गया।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने समागम में संबोधित करते हुए बताया कि गोइंदवाल साहिब वे पावन धरती है, यहां पर आठ गुरु साहिबान के चरण पड़े हैं। श्री गुरु अंगद देव जी के आदेश मुताबिक श्री गुरु अमरदास जी ने उक्त नगर बसाया था। गुरु जी ने वर्ष 1553 में 84 सीढि़यों वाली बाउली साहिब शुरू करके 1559 में इसे मुकम्मल करवाया था। इसी स्थान पर श्री गुरु नानक देव जी के मिशन को प्रचार के लिए प्रयोग किया गया था।

बीबी जगीर कौर ने बताया कि श्री गुरु रामदास जी ने श्री गुरु अमरदास जी की 22 वर्ष तक लगातार सेवा की थी। इस अवसर पर एसजीपीसी के महासचिव भगवंत सिंह स्यालका, मेंबर अलविदरपाल सिंह पखोके, गुरबचन सिंह करमूवाला, बलविदर सिंह वेईपूई, राम सिंह, अमरजीत सिंह भलाईपुर, खुशविदर सिंह भाटिया, मनजीत सिंह भूरा, दलजीत सिंह जलालउस्मां, निर्मलजीत सिंह ढाला, बीबी हरजिदर कौर, अमरीक सिंह मौजूद थे।

बाबा बिधी चंद संप्रदाय के मुखी बाबा अवतार सिंह सुरसिंह वालों की अगुआई में निहंग संगठनों ने नगर में महल्ला निकाला। इसमें हाथी, घोड़े भी आकर्षण का केंद्र रहे। निहंग सिंहों ने गतके के जौहर भी दिखाए। समागम में बलविदर सिंह लोपो, सुखविदर सिंह, कुलबीर सिंह फाजिल्का के जत्थों ने संगत को गुरबाणी से निहाल किया। इस मौके पर अमृत संचार समागम का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर जगजीत सिंह रत्तोके ने रागी, ढाडी और कविशरी जत्थों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर शिअद महिला विग जिलाध्यक्ष रुपिदर कौर ब्रह्मपुरा, शिअद के जत्थेबंधक सचिव कुलदीप सिंह औलख, गुरिदर सिंह टोनी, भूपिदर सिंह फतेहाबाद, रमनदीप सिंह भरोवाल, बाबा आनंद सिंह मुंडापिड, दलबीर सिंह जहांगीर, भूपिदर सिंह टीटू उपस्थित थे। दूसरे दिन भी खुले

रहे शराब के ठेके

मेला जग के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से 19 और 20 सितंबर को शराब ठेके बंद रखने का आदेश जारी किया था। परंतु शराब ठेकेदारों ने यह कहते हुए आदेश नहीं मानें कि उनको शराब ठेके बंद रखने के लिए कोई लिखित आदेश नहीं मिला। एंटी करप्शन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह साहिल ने कहा कि मेले मौके देश-विदेश से संगत की आमद होती है। मेले की महत्ता को मुख्य रखते हुए शराब के ठेके बंद रखने चाहिए थे। इस मामले में जिम्मेदारी वाली भूमिका न निभाने वाले अधिकारियों विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए। एसडीएम अमनजोत कौर ने कहा कि शराब के ठेके बंद करवाने के लिए पुलिस प्रशासन को आदेश दिए थे। पुलिस ने ठेके बंद क्यों नहीं करवाए, इस बारे में डीएसपी से रिपोर्ट ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी