कांग्रेस सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया: संधू

एसएस बोर्ड के पूर्व सदस्य इकबाल सिंह संधू ने गांव मलिया खुर्द में बैठक करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर फेल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:20 PM (IST)
कांग्रेस सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया: संधू
कांग्रेस सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया: संधू

संवाद सहयोगी, तरनतारन : एसएस बोर्ड के पूर्व सदस्य इकबाल सिंह संधू ने गांव मलिया खुर्द में बैठक करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर फेल रही है। सरकार ने साढ़े चार वर्ष के दौरान कोई वादा पूरा नहीं किया। अब बैकफुट पर आई कांग्रेस को जीवत करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपकर गांधी परिवार ने जो चाल चली है, उससे पंजाब के लोग पूरी तरह से जागरूक हो चुके है।

इकबाल सिंह संधू ने कहा कि देशभर में पंजाब पहला राज्य है जहां पर सबसे महंगी बिजली दी जा रही है। स्कालरशिप घोटाला करके दो लाख से अधिक विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में किया गया है। शिअद की पूर्व सरकार की ओर से गरीब परिवारों को मिलने वाली आटा दाल योजना को कांग्रेस सरकार ने अपने चहेतों तक सीमत कर लिया है। बेटियों को 51 हजार रुपये का शगुन नहीं मिल रहा। जुलाई की पेंशन भी 1500 रुपये नहीं हुई। बैठक में निशान सिंह, बलवंत सिंह कंग, लखबीर सिंह, गुरलाल सिंह, संतोख सिंह, सुखवंत सिंह कंग, इंद्रजीत सिंह झब्बाल, जगजीत सिंह मालूवाल, रणदीप सिंह कंग, लखविदर सिंह, डा. अवतार सिंह, साहिब सिंह, बख्तावर सिंह, हरजिदर सिंह झंडा, कुलविदर सिंह लाटी, लखबीर सिंह, गुरदयाल सिंह, रविशेर सिंह मलिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी