पुलिस कहती है गांव कोटबुड्ढा में नहीं होती अवैध माइनिंग, गांव वालों ने मौके पर दिखाई मशीनें

फिरोजपुर-तरनतारन जिले को आपस में जोड़ने वाले विधानसभा हलका पट्टी के गांव कोटबुड्ढा में पुल के पास कई दिनों से अवैध माइनिग का काम जोरों से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:00 AM (IST)
पुलिस कहती है गांव कोटबुड्ढा में नहीं होती अवैध माइनिंग, गांव वालों ने मौके पर दिखाई मशीनें
पुलिस कहती है गांव कोटबुड्ढा में नहीं होती अवैध माइनिंग, गांव वालों ने मौके पर दिखाई मशीनें

जासं, तरनतारन : फिरोजपुर-तरनतारन जिले को आपस में जोड़ने वाले विधानसभा हलका पट्टी के गांव कोटबुड्ढा में पुल के पास कई दिनों से अवैध माइनिग का काम जोरों से चल रहा है। पुलिस कई बार दावा करते हुए कह चुकी है कि वहां पर अवैध खनन नहीं होता। मगर गांव के लोगों ने पुलिस की इस बात को झूठा साबित कर दिया। सोमवार को आम आदमी पार्टी युवा विग के जिला अध्यक्ष लालजीत सिंह भुल्लर व गांव के लोग इकट्ठे हुए। उन्होंने मशीनों से अवैध माइनिग कर रहे रेत माफिया के लोगों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मशीनों को रुकवाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर हरिदर सिंह और ड्यूटी अफसर जसविदर सिंह भी पहुंच गए। तब मौके पर दो जेसीबी की मदद से चल रही अवैध माइनिग रोक दी गई, परंतु हैरानी की बात यह है कि पुलिस की ओर से अवैध माइनिग करने वाले लोगों को पकड़ते हुए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

दरिया के पुल के पास जिस जगह पर अवैध खनन हो रहा था, वहां पास ही किसान हरप्रीत सिंह की कृषि जमीन है। उन्होंने बताया कि वह अवैध माइनिग करने वालों को कई बार रोकने की कोशिश की तो रेत माफिया के लोग अमृतसर के एक विधायक का नाम लेकर उन्हें धमकियां देते हैं। गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पर काफी समय से रेत माफिया अवैध खनन कर रहा है मगर उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा जानबूझकर कार्रवाई नहीं की जाती। अधिकारी बोले, रिपोर्ट मंगवाई, केस दर्ज करवाएंगे

इस संबंधी माइनिग अधिकारी रोहित प्रभाकर ने कहा कि गांव कोटबुड्ढा के पास अवैध माइनिग की उन्हें खबर मिली है। इस बाबत मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है। वहीं एसडीएम राजेश शर्मा कहते हैं कि पट्टी क्षेत्र में माइनिग के लिए कोई भी अधिकारिक खड्ड अलाट नहीं की गई है। कौन लोग माइनिग करते हैं, इस बाबत रिपोर्ट मांगी गई है। दैनिक जागरण ने पहले भी किया था अवैध माइनिग को उजागर

दरिया के किनारे अवैध माइनिग के चल रहे कारोबार को लेकर दैनिक जागरण द्वारा पांच जून को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। जिस दौरान डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने कहा था कि अवैध माइनिग का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। परंतु 15 दिनों के बावजूद कारोबार पहले की तरह जारी रहना प्रशासन की कारगुजारी पर सवाल पैदा करता है। डीसी बोले, एसडीएम को दिए हैं आदेश

डीसी कुलवंत सिंह धूरी कहते हैं कि रेत की अवैध माइनिग बाबत प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। इस मामले में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी। संबंधित एसडीएम को आदेश दिए गए हैं कि माइनिग विभाग के अधिकारियों से राबता करके पुलिस प्रशासन की मदद से ठोस कार्रवाई की जाए। डीसी ने कहा कि अवैध माइनिग के मामले में सरकार किसी भी तरह का कोई लिहाज करने के मूड़ में नहीं।

chat bot
आपका साथी