तस्करों के ठिकानों पर रेड, अवैध शराब बरामद की

अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों के ठिकानों पर चार पुलिस पार्टियों ने छापामारी की। इस दौरान भारी मात्रा में शराब और लाहन बरामद हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:27 PM (IST)
तस्करों के ठिकानों पर रेड, अवैध शराब बरामद की
तस्करों के ठिकानों पर रेड, अवैध शराब बरामद की

संस, तरनतारन : अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों के ठिकानों पर चार पुलिस पार्टियों ने छापामारी की। इस दौरान भारी मात्रा में शराब और लाहन बरामद हुई। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि एएसआइ जैमल सिंह ने गांव पलासौर निवासी दयाल सिंह के घर में छापामारी करके छह हजार एमएल अवैध शराब बरामद की। इसी तरह थाना गोइंदवाल के एसआइ अमरीक सिंह सविदर सिंह निवासी गांव धूंदा से 50 किलो लाहन, चौकी फतेहाबाद इंचार्ज नरेश कुमार ने गांव खेला निवासी जसपाल सिंह के घर से 6750 एमएल अवैध शराब, थाना सरहाली की पुलिस ने गांव चौधरीवाल निवासी हरजीत सिंह जीतू के घर से 6750 एमएल अवैध शराब बरामद की। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सब जेल पट्टी से बरामद हुए तीन मोबाइल फोन

संस, तरनतारन : सब जेल पट्टी में सख्ती बरते जाने के बावजूद मोबाइल फोन पहुंच रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट रणजीत सिंह की ओर से सब जेल में चेकिग की गई। इस दौरान तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। डीएसपी कुलजिदर सिंह ने बताया कि थाना पट्टी के एएसआइ बलजिदर सिंह ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह पता लगाया जा रहा है कि मोबाइल अंदर पहुंचे कैसे। नियमों का उल्लंघन करने पर दो खिलाफ केस दर्ज

संस, तरनतारन : जिला प्रशासन की ओर से मिनी लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। सोमवार को नाइट क‌र्फ्यू के दौरान गांव नूरदी में दुकान खोलकर बैठे प्रभजीत सिंह व हैरी सिंह के खिलाफ चौकी टाउन के इंचार्ज राजपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी