साझे फ्रंट की भूखहड़ताल नौवें दिन भी जारी

मुलाजिम और पेंशन वर्ग के हकों के लिए साझे फ्रंट की ओर से बस अड्डा तरनतारन में जारी भूख हड़ताल के नौवें दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
साझे फ्रंट की भूखहड़ताल नौवें दिन भी जारी
साझे फ्रंट की भूखहड़ताल नौवें दिन भी जारी

संस, तरनतारन : मुलाजिम और पेंशन वर्ग के हकों के लिए साझे फ्रंट की ओर से बस अड्डा तरनतारन में जारी भूख हड़ताल के नौवें दिन भी जारी रही। सोमवार को पांच नेता धर्म सिंह खडूर साहिब, चैंचल सिंह, महिंदर सिंह, धर्म सिंह पट्टी, जस्सा सिंह भूख हड़ताल पर बैठे। इन्हें विरसा सिंह पन्नू, रजवंत सिंह बागड़िया व लखविंदर कौर जौहल ने सम्मानित किया।

इस दौरान विरसा सिंह पन्नू ने सभी को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर बधाई दी। शहीद-ए-आजम देश की आजादी लिए कुर्बान होने वाले भी पंजाबी थे और अपने हकों के लिए भूख हड़ताल करने वाले भी पंजाबी हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कैशलेस स्कीम शुरू की जाए, कच्चे कर्मियों को पक्का किया जाए, छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए। महंगाई भत्ते की किश्त जारी की जाए। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह गंडीविंड, यशपाल झब्बाल, कुलदीप सिंह, सतविंदर सिंह, कुलवंत सिंह ढोटियां, जगतार सिंह, सरबजीत पुरी, सुच्चा सिंह, बलकार वल्टोहा, कार्ज सिंह कैरों, नीरू धवन, हरजीत पहुविंड, अंग्रेज औलख, गुरप्रीत माड़ीमेघा, नरिंदर बेदी व व्यापक धवन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी