तरनतारन में ट्रैक्टर साइड करते चपेट में आया होमगार्ड जवान, मौत

थाना सदर पट्टी में तैनात पंजाब होमगार्ड जवान (पीएचसी) करनजीत सिंह की हादसे दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 12:09 AM (IST)
तरनतारन में ट्रैक्टर साइड करते चपेट में आया होमगार्ड जवान, मौत
तरनतारन में ट्रैक्टर साइड करते चपेट में आया होमगार्ड जवान, मौत

संवाद सूत्र, पट्टी : थाना सदर पट्टी में तैनात पंजाब होमगार्ड जवान (पीएचसी) करनजीत सिंह की हादसे दौरान मौत हो गई। बुधवार को थाना पट्टी की पुलिस द्वारा अवैध माइनिग के मामले में रेत से भरी ट्राली बरामद की गई थी। उक्त ट्रैक्टर-ट्राली को थाना सदर के बाहर लगाया गया था।

शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्राली को साइड पर करते समय पंजाब होमगार्ड जवान करनजीत सिंह बीच में आ गया। करनजीत सिंह दीवार के साथ लगकर अपना बचाव कर रहा था कि ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया। करनजीत सिंह की मौके पर मौत हो गई। डीएसपी कुलजिदर सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है। नाके पर 200 ग्राम हेरोइन समेत दो गिरफ्तार

नारकोटिक्स सेल की टीम ने बलराम सिंह निवासी गांव ठट्ठगढ़ और दविदर सिंह निवासी कोट धर्म चंद कलां को 200 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया है। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज सतनाम सिंह ने सूचना के आधार पर नाका लगाकर दोनों को रोका था। इस दौरान तलाशी लेने पर दोनों से हेरोइन बरामद की गई। शुक्रवार को दोनों अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। घर में घुसकर चोरी करने का किया प्रयास

मोहल्ला अकबरपुरा में रात के समय घर में घुसकर एक व्यक्ति ने चोरी का प्रयास किया। इसके बाद जब उसे देख लिया तो उसने तलवार से हमला करने का प्रयास किया और भाग गया। एएसआइ लखविदर सिंह ने बताया कि बाद में आरोपित की पहचान गुरदेव सिंह के तौर पर हुई। पंजाब नेशनल बैंक जामाराय में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात कश्मीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके दो बेटे सतनाम सिंह व बलजिदर सिंह हैं और दोनों शादीशुदा है। रात को वह परिवार समेत खाना खाने के बाद सो गया। आधी रात करीब एक बजे गली वाली दीवार फांदकर एक व्यक्ति घर में घुसा और चोरी करने का प्रयास किया। बहू राजदीप कौर की नींद खुली तो आरोपित ने तलवार से हमला करने का प्रयास किया और भाग निकला। आरोपित की पहचान गुरदेव सिंह निवासी मोहल्ला भंडानिया (गोइंदवाल साहिब) के तौर पर हुई। आरोपित की गिरफ्तारी लिए छापामारी जारी है।

chat bot
आपका साथी