माता गंगा कालेज में हिदी दिवस मनाया

माता गंगा ग‌र्ल्स कालेज तरनतारन में हिदी दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:27 PM (IST)
माता गंगा कालेज में हिदी दिवस मनाया
माता गंगा कालेज में हिदी दिवस मनाया

संस, तरनतारन : माता गंगा ग‌र्ल्स कालेज, तरनतारन में हिदी दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समागम का आगाज प्रिसिपल इंदू बाला ने किया। कालेज की छात्रों ने लेखन पढ़े और क्विज मुकाबलों में भाग लेते हुए हिदी भाषा पर चर्चा की। लेक्चरर डा. रिपल सदा ने बताया कि हिदी हमारे देश के माथे की बिदिया के तौर पर जानी जाती है। यह ऐसी भाषा है जो देश के सबसे अधिक राज्यों में बड़ी मिठास से बोली जाती है। इस अवसर पर गगनदीप कौर, हरप्रीत कौर, अमरजीत कौर, नवजोत कौर, गुरप्रीत, नविता, नेहा रानी, राजविदर कौर, प्रभदीप कौर मौजूद थी।

उधर, श्री गुरु अर्जुन देव सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में कला सुमन रंगमंच की तरफ से 52वां हिदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सुलेख भाषण, निबंध, गीत, कविता प्रस्तुति के मुकाबले करवाए गए, जिसमें अमृतसर और तरनतारन से संबंधित स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। स्कूल प्रिसिपल रविदर कौर आहलूवालिया ने हिदी दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर बलविदर अत्री, रविदर सिंह, मंदीप सिंह, परमजीत कौर, कुलविदर कौर को कला सुमन रंगमंच के डायरेक्टर रमेश सिंह चंदेल व सुधा चंदेल ने सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी