सेहत विभाग के कर्मियों ने बनाई सांझी एक्शन कमेटी

सिविल अस्पताल में तैनात विभिन्न कैटेगरी के मुलाजिमों व डाक्टरों की सांझी एक्शन कमेटी गठित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 05:50 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 05:50 PM (IST)
सेहत विभाग के कर्मियों ने बनाई सांझी एक्शन कमेटी
सेहत विभाग के कर्मियों ने बनाई सांझी एक्शन कमेटी

संस, तरनतारन : सिविल अस्पताल में तैनात विभिन्न कैटेगरी के मुलाजिमों व डाक्टरों की सांझी एक्शन कमेटी गठित की गई। इसमें पे कमीशन की घटिया रिपोर्ट खारिज करने की मांग करते पंजाब सरकार को चेतावनी दी गई। डा. सुरिदर कुमार, भूपिदर सिंह मरहाणा, परमजीत सिंह, परमजीत सिंह सोखी, प्रितपाल सिंह, गुरप्रीत कौर, कंवल कुलदीप सिंह, बलराम सिंह के आधारित कमेटी का गठन किया गया। भूपिदर सिंह मरहाणा ने बताया कि हेल्थ इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष विरसा सिंह पन्नू, महासचिव राजवंत सिंह बागड़िया की अगुआई में पूरे जिले में मुलाजिमों द्वारा 29 जुलाई को पटियाला रैली में भाग लिया जाएगा। भूपिदर सिंह मरहाणा ने कहा कि पे कमिशन की रिपोर्ट के माध्यम से सरकार मुलाजिमों को आर्थिक तौर पर लूट रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी