पटियाला रैली की तैयारी को लेकर की बैठक

हेल्थ इंप्लाइज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विरसा सिंह पन्नू ने कहा कि 29 को पटियाला रैली को सफल बनाने लिए जिले भर के सेहत कर्मियों में उत्साह पाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:45 PM (IST)
पटियाला रैली की तैयारी को लेकर की बैठक
पटियाला रैली की तैयारी को लेकर की बैठक

संस, तरनतारन : हेल्थ इंप्लाइज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विरसा सिंह पन्नू ने कहा कि 29 को पटियाला रैली को सफल बनाने लिए जिले भर के सेहत कर्मियों में उत्साह पाया जा रहा है। यह रैली पंजाब सरकार की नींद खोलने के लिए है। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पे कमीशन की रिपोर्ट के माध्यम से सरकार ने मुलाजिमों को सम्मान देने के बजाय उनके भत्तों में कटौती की है। आर्थिक तौर पर मुलाजिम वर्ग को कमजोर करने की नीति बर्दाशत से बाहर है। पन्नू ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने, सेहत कर्मियों को बकाया किस्तें और भत्ते तुरंत दिलाने, इंक्रीमेंट लगवाने लिए 29 जुलाई को पटियाला में राज्य स्तरीय रैली की जाएगी। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो सेहत कर्मी काम का बायकाट करेंगे। इस मौके पर राजवंत बागडि़या, अमनदीप धारड़, लखविदर कौर जौहल, जसपिदर सिंह, भूपिदर सिंह, गुरबख्श सिंह औलख, कंवल बलराज सिंह पखोके, प्रदीप सरहाली, भूपिदर कौर, रणजीत कौर, भूपिदर सिंह मरहाणा, गुरभेज सिंह सरहाली, राम रछपाल, रमन कसेल, रवि कैरों, जसविदर सिंह, हरजीत पहुविड मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी