डेंगू की दवा लेने जा रहे बाइक सवार मुख्य अध्यापक को ट्रक ने कुचला, मौत

सरकारी एलिमेंट्री स्कूल जामाराय में बतौर मुख्य अध्यापक तैनात राजविदर सिंह सिद्धू (35) की सड़क हादसे में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:28 PM (IST)
डेंगू की दवा लेने जा रहे बाइक सवार मुख्य अध्यापक को ट्रक ने कुचला, मौत
डेंगू की दवा लेने जा रहे बाइक सवार मुख्य अध्यापक को ट्रक ने कुचला, मौत

जागरण संवाददाता, तरनतारन : सरकारी एलिमेंट्री स्कूल जामाराय में बतौर मुख्य अध्यापक तैनात राजविदर सिंह सिद्धू (35) की सड़क हादसे में मौत हो गई। 12 दिन पहले ही सिद्धू के घर बेटे ने जन्म लिया था। बेटे के जन्म की घर में खुशी शुरू ही हुई थी कि पिता की मौत से खुशियों को ग्रहण लग गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सरकारी एलिमेंट्री स्कूल जामाराय में तैनात मुख्य अध्यापक राजविदर सिंह सिद्धू (35) के भाई कंवलजीत सिंह निवासी गांव भट्ठल भाईके ने बताया कि 12 दिन पहले राजविदर सिंह सिद्धू के घर बेटे का जन्म हुआ था। बेटे के जन्म की परिवार द्वारा खुशी मनाई जा रही थी। इसी दौरान राजविदर सिंह सिद्धू अचानक डेंगू का शिकार हो गए। मोटरसाइकिल पर राजविदर सिंह सिद्धू नौशहरा पन्नूआ में दवाई लेने के लिए जा रहे थे। गांव चौधरीवाला बाइपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। राजविदर सिंह सिद्धू हादसे में गंभीर घायल हो गए। उनको गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां पर उनकी मौत हो गई। बुधवार को थाना सरहाली की पुलिस ने मृतक के शव का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया। अंतिम संस्कार के मौके पर आरएमपीआइ के प्रगट सिंह जामाराय, डिप्टी डीईओ परमजीत सिंह गिल, बीईओ जसविदर सिंह संधू, मास्टर दिलबाग सिंह, सरबजीत सिंह वरिया, सुलखण सिंह तुड़, बलदेव सिंह पंडोरी, बख्शीश सिंह जवंदा, मास्टर मनदीप सिंह, दविदर सिंह खैहरा, खुशप्रीत सिंह, प्रिसिपल रेशम सिंह, सरपंच बलबीर सिंह मौजूद थे। थाना सरहाली के प्रभारी हरशा सिंह ने बताया कि शिक्षक राजविदर सिंह सिद्धू के भाई कंवलजीत सिंह के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

शिक्षकों ने मौत पर जताया शोक

बीएड अध्यापक फ्रंट अध्यक्ष प्रभजोत सिंह गोहलवड़, ईटीटी यूनियन के गुरविदर सिंह बब्बू, गुरशरन सिंह, सुरिदर सिंह, दिनेश शर्मा, सुखबीर कौर, लखविदर कौर, गुरदीप सिंह, अमनदीप सिंह ने राजविदर सिंह सिद्धू की मौत पर परिवार से शोक जताया। उन्होंने कहा कि राजविदर सिंह सिद्धू शिक्षक के साथ-साथ एक अच्छे लेखक भी थे।

chat bot
आपका साथी