हवलदार सविदर सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत

23 पंजाब लोंगेवाल यूनिट में तैनात हेड कांस्टेबल सविदर सिंह की पश्चिमी बंगाल के बीनागढ़ी क्षेत्र में शनिवार को पेट दर्द के बाद ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:29 PM (IST)
हवलदार सविदर सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत
हवलदार सविदर सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत

जगमीत सिंह, भिखीविड : 23 पंजाब लोंगेवाल यूनिट में तैनात हेड कांस्टेबल सविदर सिंह की पश्चिमी बंगाल के बीनागढ़ी क्षेत्र में शनिवार को पेट दर्द के बाद ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। सविदर सिंह का शव रविवार को गांव बलेहर में लाया गया। यहां पर सेना की टुकड़ी ने सविदर सिंह को अंतिम विदाई दी। गांव के श्मशानघाट में सविदर सिंह का अंतिम संस्कार किया गया।

सविदर सिंह (35) पश्चिमी बंगाल के बीनागढ़ी क्षेत्र में तैनात था। एक वर्ष पहले सविदर सिंह अपनी पत्नी अमनदीप कौर, 10 वर्षीय बेटी मनसीरत कौर, आठ वर्षीय बेटे यादविदर सिंह को भी यूनिट में ले गया था। शनिवार को ड्यूटी के दौरान पेट दर्द की शिकायत पर उसे सेना के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। यहां पर सविदर सिंह की मौत हो गई थी। इस मौके सविदर सिंह के पिता सुखदेव सिंह, मां दविदर कौर, भाई जसविदर सिंह, गुरविदर सिंह, सरपंच गुरप्रीत सिंह शेरा, नंबरदार करतार सिंह, निशान सिंह, दलजीत सिंह, पंच हैप्पी सिंह, बलदेव सिंहमौजूद थे।

सविदर सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए सूबेदार मेजर गुरचरनजीत सिंह, मेजर निरवैल सिंह, कैप्टन बलबीर सिंह, नायक सूबेदार गुरशरन सिंह, हेड कांस्टेबल अवतार सिंह, नीरज कुमार पहुंचे।

chat bot
आपका साथी