तरनतारन के नए एसएसपी हरविदर विर्क ने संभाला पद, बोले खाकी का खौफ केवल अपराधियों के लिए

जिले के नवनियुक्त एसएसपी हरविदर सिंह विर्क ने वीरवार की शाम को अपना पदभार संभालते विभाग के अधिकारियों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 06:20 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 06:20 AM (IST)
तरनतारन के नए एसएसपी हरविदर विर्क ने संभाला पद, बोले खाकी का खौफ केवल अपराधियों के लिए
तरनतारन के नए एसएसपी हरविदर विर्क ने संभाला पद, बोले खाकी का खौफ केवल अपराधियों के लिए

जासं, तरनतारन : जिले के नवनियुक्त एसएसपी हरविदर सिंह विर्क ने वीरवार की शाम को अपना पदभार संभालते विभाग के अधिकारियों से बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि आम लोगों को पुलिस थाने में परेशान न होना पड़े। इसके लिए प्रत्येक पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाए क्योंकि खाकी का खौफ केवल अपराधियों के लिए होता है व पुलिस लोगों की दोस्त है।

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स पहुंचते ही एसएसपी विर्क को पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड आफ आनर दिया। इससे पहले जिले में तैनात एसएसपी उपिदरजीत सिंह घुम्मण ने अपना चार्ज छोड़ दिया। नवनियुक्त एसएसपी हरविदर सिंह विर्क ने विभिन्न थाना प्रभारियों से बैठक करते कहा कि नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को कामयाब बनाना ही लक्ष्य है। अवैध माइनिग रोकने, बिना परमिट चलने वाली बसों पर शिकंजा कसने के अलावा विभिन्न मामलों के भगोड़े आरोपितों को काबू करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में किसी फरियादी से अगर कोई कर्मी रिश्वत लेता पाया गया तो विभागी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बैठक में एसपी जगजीत सिंह वालिया, बलजीत सिंह ढिल्लों, गुरबाज सिंह, डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल, प्रीतइंद्र सिंह, लखबीर सिंह, कुलजिदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी