भाषण मुकाबले में मेहताब सिंह पहले स्थान पर

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज चुंघ में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय जन्म शताब्दी को समर्पित भाषण मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 02:00 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 02:00 AM (IST)
भाषण मुकाबले में मेहताब सिंह पहले स्थान पर
भाषण मुकाबले में मेहताब सिंह पहले स्थान पर

संसू, भिखीविड : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज, चुंघ में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय जन्म शताब्दी को समर्पित भाषण मुकाबले करवाए गए। इस मुकाबले में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर मेहताब सिंह (बीए तीसरा सेमेस्टर) ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि सोनाली चोपड़ा (बीएससी नान मेडिकल तीसरा सेमेस्टर) ने दूसरा स्थान व रविदीप सिंह (बीए पांचवां सेमेस्टर) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कालेज की प्रिसिपल किदरजीत कौर ने भाषण मुकाबले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की। इस मौके पर डा. गुरिदरजीत कौर ने गुरु जी की दार्शनिकता व कला के बारे में विचार पेश किए। उन्होंने कहा कि भाषण मुकाबले में विजयी रहने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। कालेज के रजिस्टरार प्रो. गुरचरनजीत सिंह ने विद्यार्थियों को नए सेशन शुरू होने की बधाई दी। इस प्रोग्राम का संचालन प्रो. मनदीप कौर (केमिस्ट्री विभाग) ने किया।

इस मौके पर डा. मनजिदर कौर, रणदीप कौर (केमिस्ट्री विभाग), विनय धवन व पारुल चोपड़ा (फिजिक्स विभाग), बेअंत सिंह, गुरसिमरन सिंह (पंजाबी विभाग) मौजूद थे। गुरुद्वारा मंजी साहिब दीवान हाल में शबद कीर्तन मुकाबले करवाए

चौथे पातशाह श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित एसजीपीसी द्वारा गुरुद्वारा मंजी साहिब दीवान हाल में विद्यार्थियों के शबद कीर्तन मुकाबले करवाए गए। इस प्रतियोगिता अलग अलग स्कूलों की 22 टीमों ने हिस्सा लिया। इन में एक नेत्रहीन स्कूल के भी बच्चे शामिल हुए। शब्द कीर्तन मुकाबलों में प्रिसिपल बलदेव सिह, प्रो. पुष्पिदर कौर, कमलजीत सिंह हजूरी रागी और कमलजीत सिंह तांती वादक ने जज की सेवा निभाई। मुकाबलों में प्रबंधक रहने वाले विद्यार्थियों को 22 अक्टूबर को चौथे पातशाह श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर मंजी साहिब दीवान हाल में सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर एसजीपीसी के मैनेजर बघेल सिंह, डा. रणजीत कौर पनवा, डा. हरप्रीत कौर, डा. सिमरनजीत कौर, बीबी किरणदीप कौर, बीबी गुरमीत कौर, काबुल सिंह, तरसेम सिंह और अमर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी