ग्रांटों का सही ढंग से हो रहा इस्तेमाल : बलजिदर सिंह

गांवों के विकास लिए विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर द्वारा भेजी जा रही ग्रांटों का सही ढंग से प्रयोग करते हुए गांवों की नुहार बदली जा रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:42 PM (IST)
ग्रांटों का सही ढंग से हो रहा इस्तेमाल : बलजिदर सिंह
ग्रांटों का सही ढंग से हो रहा इस्तेमाल : बलजिदर सिंह

संसू, भिखीविड : गांवों के विकास लिए विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर द्वारा भेजी जा रही ग्रांटों का सही ढंग से प्रयोग करते हुए गांवों की नुहार बदली जा रही। इन शब्दों का प्रगटावा गांव माड़ी संतपुरा के सरपंच बलजिदर सिंह ने चल रहे विकास कार्यो का जायजा लेने मौके किया।

उन्होंने कहा कि शिअद सरकार के कार्यकाल दौरान चाहे बहुत सारी ग्रांटें आई, लेकिन विकास कार्य कहीं भी नजर नहीं आते। बलजिदर सिंह ने कहा कि विधायक भुल्लर द्वारा गांवों के विकास लिए जो ग्रांटें भेजी जा रही है, उसका अच्छे ढंग से प्रयोग करके सरकारी स्कूल, श्मशानघाट, सैर करने के लिए पार्क, गलियों में इंटरलाकिग टाइलें लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को आटा-दाल स्कीम से जोड़ने, विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन देने, बेरोजगारों को रोजगार देने, बेटियों के विवाह के मौके 51 हजार रुपये शगुन, महिलाओं लिए मुफ्त बस सफर की सुविधा लागू होने से 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दोबारा राज्य में अपनी सरकार बनाकर इतिहास कायम करेगी।

इस मौके पर सुखवंत सिंह, कुलवंत सिंह, सिमरजीत कौर, वीरो (सभी पंच), अवजीत अब्बू, सुखचैन सिंह, स्वर्ण सिंह, कुलदीप सिंह, कृपाल सिंह, सुखराज सिंह, किदरबीर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी