श्री बाउली साहिब के जल को दूषित होने से बचाएगी सरकार, लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

एतिहासिक गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब के जल को दूषित होने से बचाने लिए राज्य सरकार द्वारा मास्टर प्लान तैयार करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:43 PM (IST)
श्री बाउली साहिब के जल को दूषित होने से बचाएगी सरकार, लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
श्री बाउली साहिब के जल को दूषित होने से बचाएगी सरकार, लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

संसू, श्री गोइंदवाल साहिब : एतिहासिक गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब के जल को दूषित होने से बचाने लिए राज्य सरकार द्वारा मास्टर प्लान तैयार करवाया जा रहा है, जिसके तहत 14 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। यह जानकारी विधायक रमनजीत सिंह सिक्की ने पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सींचेवाल, डीसी कुलवंत सिंह धूरी की मौजूदगी में बैठक मौके दी।

विधायक सिक्की ने बताया कि गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब के जल को दूषित होने से बचाने लिए पूर्व की पूर्व सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। परंतु मौजूदा सरकार ने संगत की भावना व नगरी की ऐतिहासिक महत्व को मुख्य रखते हुए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का फैसला किया है। पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने कहा कि श्री बाउली साहिब जी के इतिहास को मुख्य रखते का बकायदा सुंदरीकरण किया जाएगा। इस मौके कार सेवा खडूर साहिब से बाबा गुरप्रीत सिंह, सरहाली साहिब से दविदर सिंह सोनू, ठट्ठा टिब्बे से जसपाल सिंह, सरवन सिंह के अलावा एसडीएम अमनजोत कौर, नायब तहसीलदार जसविदर सिंह, बीडीपीओ प्रगट सिंह, मैनेजर जगजीत सिंह रत्तोके, शिअद नेता कुलदीप सिंह औलख, सुखविदर सिंह धारीवाल, सुरिदर सिंह सैनी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी