निजी बसों और वाहनों में लोगों की भीड़, सड़कों पर नहीं होता नियमों का पालन

कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन को सीमावर्ती क्षेत्र के लोग मानने को तैयार नहीं। वहीं निजी बसों और वाहनों पर क्षमता से अधिक मुसाफिरों की भीड़ देखकर भी स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:15 PM (IST)
निजी बसों और वाहनों में लोगों की भीड़, सड़कों पर नहीं होता नियमों का पालन
निजी बसों और वाहनों में लोगों की भीड़, सड़कों पर नहीं होता नियमों का पालन

धर्मबीर सिंह मल्हार, भिखीविड (तरनतारन) : कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन को सीमावर्ती क्षेत्र के लोग मानने को तैयार नहीं। वहीं निजी बसों और वाहनों पर क्षमता से अधिक मुसाफिरों की भीड़ देखकर भी स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। दोपहर को दो बजे बाजार तो बंद हो जाते है, परंतु सड़कों पर लोगों की आवाजाई ऐसी होती है कि जैसे किसी मेले से घर लौट रहे हो। ऐसे में कोरोना नियमों का पालन करवाने लिए प्रशासन द्वारा ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा। सीमावर्ती कस्बा भिखीविड में करीब 500 दुकानें है। यहां पर हर छोटी-बड़ी दुकान पर ग्राहकों की आमद होती है। शाहबाजपुर, सुरसिंह, नारली, सूरविड, पहुविड, कच्चा-पक्का, गगोबूहा, बलेर, थेहकलां, सिंहपुरा, दराजके, दयालपुरा, चुंघ, माणेके आदि गांवों से कस्बे में भारी तादाद में लोगों की आमद होती है। विधानसभा क्षेत्र खेमकरण के सबसे बड़े कस्बे भिखीविड में दोपहर दो बजे भले ही बाजार बंद करने के आदेश होते है। परंतु सड़कों पर लोगों की भीड़ आम दिनों की तरह रहती है। अधिकतर राहगीरों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जाता। हालात ऐसे है कि निजी बसों की छतों पर यात्रियों को बिठाकर उनकी जान तो जोखिम में डाली जाती है, साथ ही कोरोना को भी वेलकम किया जा रहा है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से गैर कानूनी घोषित पीटर रेहड़े (घड़ुकों) पर भी सवारियों को ठूस-ठूस कर भरा जाता है। गांवों में बढ़ रहे कोरोना के केस

कस्बा भिखीविड व इसके आसपास के दस गांव ऐसे है, जहां पर एक सप्ताह में कोरोना के 50 से अधिक मामले सामने आ चुके है। गांवों में कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत भी हो रही है। परंतु न तो लोग कोविड नियमों का पालन करते है और न ही प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। बेवजह घूमते है लोग

राहगीर बलजिदर कौर, मुखविदर सिंह, केहर सिंह, पाला सिंह, बलवंत राय, मस्सा सिंह, हरजिदर सिंह कहते हैं कि कोविड से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा भले ही दोपहर दो बजे बाजार बंद करवा दिए जाते है। मगर सड़कों पर लोग बेवजह निकल रहे है। लोगों की लापरवाही तो है ही इसमें प्रशासन द्वारा भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। पुलिस प्रशासन को दिए आदेश

एसडीएम राजेश शर्मा का कहना है कि कोविड से बचाव के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। इसका पालन करना सभी का फर्ज है। कस्बा भिखीविड में दोपहर दो बजे बाजार तो बंद हो जाते है, परंतु लोगों की आमद कम नहीं हो रही। इस बाबत पुलिस प्रशासन को सख्त आदेश दिए जा रहे है। जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई से भी परहेज नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी