केंद्रीय योजनाओं का सांसद ब्रह्मपुरा ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता, तरनतारन: डिस्ट्रीक्ट डेवेलपमेंट कोआर्डिनेशनल और मॉनिटरिंग कमेटी की बैठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Dec 2017 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 04 Dec 2017 09:05 PM (IST)
केंद्रीय योजनाओं का सांसद ब्रह्मपुरा ने लिया जायजा
केंद्रीय योजनाओं का सांसद ब्रह्मपुरा ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता, तरनतारन: डिस्ट्रीक्ट डेवेलपमेंट कोआर्डिनेशनल और मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सोमवार को खडूर साहिब के सांसद रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा की अध्यक्षता में हुई। इसमे एमपी लैंड फंडों और केंद्र की विभिन्न योजनाओं तहत चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया गया।

इस मौके पर मगनरेगा नेशनल रूरल अर्बन मिशन, ग्रामीण कौशल्या योजना, एमपी लैंड स्कीम, प्रधान मंत्री आवास योजना, ग्राम ज्योति योजना, फसल बीमा योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत योजना उज्ज्वला योजना समेत केंद्र की अन्य स्कीमों पर विचार किया गया। ब्रह्मपुरा ने बताया कि एमपी लैंड फंड से 70 से 80 फीसद राशि खर्च हो चुकी है। ब्रह्मपुरा ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं जन कल्याण लिए है। इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने लिए अधिकारी इमानदारी से फर्ज का पालन करें।

डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समय समय पर जांच करवाई जाती है। इस मौके एडीसी (जनरल) संदीप ऋषि, एडीसी (विकास) रकेश गिल, जिला सेविंग अधिकारी डॉ. अमनदीप सिंह सैणी, डीडीपीओ जगजीत सिंह बल्ल, रेविन्यू अधिकारी अरविंदरपाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह संधू, सिविल सर्जन (सहायक) डॉ. किरनदीप कौर, जिला समाजिक सुरक्षा अधिकारी किरन सयाल, जिला प्रोगराम अफ्सर हरदीप कौर, डीईओ (सेकेंडरी) निर्मल सिंह भंगू, जिला प्रीषद चेयरमैन रजवंत कौर झब्बाल, ब्लॉक समिति चेयरमैन सतिंदरपाल सिंह लाडी मल्लमोहरी इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी