गैंगस्टर लखबीर ने दिन में पेट्रोल पंप मालिक के पिता से मांगी एक करोड़ रंगदारी, रात को बेटे पर चलाई गोलियां

अमृतसर में तीन दिन पहले डाक्टर से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की घटना के बाद अब तरनतारन जिले में भी एक पेट्रोल पंप के मालिक के पिता से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 02:30 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 02:30 AM (IST)
गैंगस्टर लखबीर ने दिन में पेट्रोल पंप मालिक के पिता से मांगी एक करोड़ रंगदारी, रात को बेटे पर चलाई गोलियां
गैंगस्टर लखबीर ने दिन में पेट्रोल पंप मालिक के पिता से मांगी एक करोड़ रंगदारी, रात को बेटे पर चलाई गोलियां

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन

अमृतसर में तीन दिन पहले डाक्टर से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की घटना के बाद अब तरनतारन जिले में भी एक पेट्रोल पंप के मालिक के पिता से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। यह रंगदारी कनाडा बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा की ओर से मांगी गई है। पुलिस शिकायत मिलने पर जांच कर ही रही थी कि रात को पेट्रोल पंप मालिक पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई।

दरअसल, कस्बा चोहला साहिब के पेट्रोल पंप के मालिक जगजीत सिंह के पिता गुरदयाल सिंह को गैंगस्टर लंडा ने शनिवार को फोन करके रंगदारी मांगी। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को की। पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि उसी रात आठ बजे चोहला साहिब स्थित पेट्रोल पंप पर जब गुरदयाल सिंह का बेटा जगजीत सिंह मौजूद था तो पल्सर मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने जगजीत पर पिस्टलों से करीब सात राउंड फायर किए। हालांकि किसी तरह जगजीत ने कुद को बचाया। घटना की सूचना मिलने पर सब डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह, थाना चोहला साहिब प्रभारी बलविदर सिंह, ड्यूटी अफसर एएसआइ हरदयाल सिंह पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपितों की फुटेज देखी। फिर जगजीत के बयान दर्ज करके गैंगस्टर लखबीर लंडा, उसके साथी सतनाम सिंह सत्ता निवासी नौशहरा पन्नूआ और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बलविदर सिंह का कहना है कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपितों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा। पट्टंी में हुए हत्याकांड में भी नामजद है गैंगस्टर लखबीर

27 मई को पट्टी में अमनदीप सिंह फौजी, प्रभदीप सिंह पूर्ण को गैंगस्टर प्रीत सेखों अंबरसरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था जबकि उनके साथी शमशेर सिंह शेरा को घायल कर दिया था। मामले की जांच में सामने आया था कि कनाडा में रहकर ड्रग रैकेट चला रहे ए कैटेगरी के गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा निवासी हरिके पत्तन ने प्रीत सेखों को रंगदारी देकर यह हत्याकांड करवाया था। इसके बाद पुलिस ने सेखों के अलावा लखबीर को भी मामले में नामजद कर लिया था। कनाडा में रहते हुए गैंगस्टर लखबीर लंडा की ओर से अपने ग्रुपों के माध्यम से पंजाब में ड्रग रैकेट चलाने के अलावा लोगों से रंगदारी मांगी जा रही है। तीन दिन पहले गैंगस्टर जग्गू ने अमृतसर में डाक्टर से मांगी थी रंगदारी

अमृतसर में लारेंस रोड स्थित पुलिस लाइन के पास रहने वाले एक डाक्टर से तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने दो दिन पहले 22 अक्टूबर को एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। उसने कहा था कि उसके कई गुर्गे शहरों में घूम रहे हैं। ऐसे में रंगदारी न दी तो उसे और उसके परिवार को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। डाक्टर को चार बार रंगदारी मांगने के फोन आए थे। इसके बाद डाक्टर ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने जाल बिछाकर अगले दिन गैंगस्टर के गुर्गे को कर लिया था काबू

क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए) टीम ने अणृतसर के डाक्टर से रंगदारी मांगने की शिकायत पर जांच शुरू की तो अगले ही दिन बीते शनिवार को गैंगस्टर जग्गू के गुर्गे इंद्रप्रीत सिंह उर्फ कैप्टन को काबू कर लिया। पुलिस के कहने पर डाक्टर ने गुर्गे इंद्रप्रीत उर्फ कैप्टन को अस्पताल के पीछे पैसे देने के लिए बुलाया था। उस गली में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे। जैसे ही इंद्रप्रीत एक्टिवा पर गली में पहुंचा तो उसे संदेह हो गया। वहां से भागा तो पुलिस की एक टीम ने उसका पीछा कर काबू कर लिया।

chat bot
आपका साथी