सेवा- समर्पण मुहिम के तहत कुष्ठ आश्रम में बांटे फल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर भाजपा की ओर से सात अक्टूबर तक सेवा और समर्पण मुहिम चलाई जा रही है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 08:00 AM (IST)
सेवा- समर्पण मुहिम के तहत कुष्ठ आश्रम में बांटे फल
सेवा- समर्पण मुहिम के तहत कुष्ठ आश्रम में बांटे फल

संस, तरनतारन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर भाजपा की ओर से सात अक्टूबर तक सेवा और समर्पण मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत भाजपा तरनतारन इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष राम लाल हंस की अगुआई में स्थानीय कुष्ठ आश्रम में रहते परिवारों को फल बांटे गए। इसके अलावा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्टेशनरी का सामान भी वितरित किया गया।

जिला अध्यक्ष राम लाल हंस और जिला महामंत्री अमरजीत शर्मा झब्बाल ने बताया कि सेवा और समर्पण मुहिम तहत विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण करने के अलावा अन्य समाज सेवी कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला प्रभारी रीना जेटली, युवा मोर्चा अध्यक्ष जय कुंवर सिंह संधू आदि मौजूद रहे। नशे के खिलाफ 'आप' ने निकाली रैली आम आदमी पार्टी युवा विग की ओर से शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की जयंती पर मंगलवार को नशे के खिलाफ रैली निकाली गई। पंजाब युवा विग के ज्वाइंट सचिव सेवकपाल सिंह और जिलाध्यक्ष लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने नशे को लगातार बढ़ावा दिया है। शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बलजीत सिंह खैहरा, गुरविदर सिंह, डा. कश्मीर सिंह, सरवण सिंह धुन्न, हरप्रीत सिंह धुन्ना, कंवरजीत सिंह मझैल और गुरदेव सिंह संधू ने कहा कि शहीद-ए-आजम का सपना युवाओं को आत्म-निर्भर बनाने का था, परंतु आज के दौर में युवाओं की अनदेखी की जा रही है। इस अवसर पर अमरिदर सिंह, विक्रमजीत सिंह, दिलबाग सिंह काले, बलदेव सिंह पन्नू, हैरी गिल, बलविदर सिंह, कुलदीप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी