मीटर लगाने के बाद 'बधाई' मांगने वालों के खिलाफ खोला मोर्चा

शहर में बिजली मीटर लगाने के नाम पर पावरकाम से संबंधित निजी कर्मी लोगों की जेब काट रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:14 PM (IST)
मीटर लगाने के बाद 'बधाई' मांगने वालों के खिलाफ खोला मोर्चा
मीटर लगाने के बाद 'बधाई' मांगने वालों के खिलाफ खोला मोर्चा

जागरण संवाददाता, तरनतारन : शहर में बिजली मीटर लगाने के नाम पर पावरकाम से संबंधित निजी कर्मी लोगों की जेब काट रहे हैं। नए बिजली मीटर लगाने के नाम पर लोगों से बधाई के रूप में अवैध वसूली कर रहे हैं। शिव सेना केसरी के राष्ट्रीय प्रमुख विपिन नैय्यर और युवा विग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमन पंडित ने इस मामले में पावरकाम एसई से मांग की है कि अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। नैय्यर ने कहा कि शहर से कुछ लोगों की शिकायतें मिल रही हैं कि पावरकाम के कुछ अधिकारी पहले तो नया मीटर लगाने के नाम पर रिश्वत की मांग करते हैं। यदि मुश्किल से मीटर लगाने तक बात पहुंच भी जाती है तो पावरकाम से संबंधित निजी कर्मी मीटर लगाने के बाद बधाई के तौर पर 500 से लेकर एक हजार रुपये तक वसूली करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की लूट बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार को चाहिए कि रिश्वतखोरी को बढ़ावा देने वाले पावरकाम अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। उधर, जब मीटर लगाने वाले पावरकाम से संबंधित कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे सरकारी ड्यूटी नहीं करते। हम ठेका आधारित कर्मी है। मीटर लगाने पर लोग खुद बधाई के रूप में पैसे दे देते है, इसमें हमारा कोई कसूर नहीं।

लिखित शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी : एसडीओ नरिदर सिंह

पावरकाम के सिटी तरनतारन एसडीओ नरिदर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यदि कोई पावरकाम कर्मी किसी से अवैध तौर पर वसूली करता है तो पीड़ित लिखित शिकायत दर्ज करवाए। शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी