तरनतारन में कोरोना से चार की मौत, 60 नए केस मिले

जले में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं। इनमें बीएसएफ के चार कर्मचारी भी शामिल है। कोरोना पाजिटिव पाए गए लोगों में छह बच्चे 17 महिलाएं 14 बुजुर्ग शामिल है। जबकि 18 से 40 वर्ष के 42 युवक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:56 PM (IST)
तरनतारन में कोरोना से चार की मौत, 60 नए केस मिले
तरनतारन में कोरोना से चार की मौत, 60 नए केस मिले

संस, तरनतारन : जिले में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं। इनमें बीएसएफ के चार कर्मचारी भी शामिल है। कोरोना पाजिटिव पाए गए लोगों में छह बच्चे, 17 महिलाएं, 14 बुजुर्ग शामिल है। जबकि 18 से 40 वर्ष के 42 युवक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

जिले में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या अब 5449 हो गई है। सेहत विभाग के आंकड़ों की मानें तो जिले में एक महिला समेत चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिला टीकाकरण अधिकारी वरिदरपाल कौर ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 9 हजार 222 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। अमृतसर में 19 ने कोरोना से दम तोड़ा, 490 संक्रमित मिले :

कोरोना वायरस ने शहर में फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। बुधवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में बीस साल की युवती सहित 19 की मौत हो गई। जबकि 490 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है। सेहत विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 330 लोग कोरोना को मात देते हुए संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।

इसके साथ ही अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 6033 है। जबकि पिछले एक साल से संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या 31546 बताई जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1158 हो चुकी है। जिला प्रशासन ने शहर के लोगों से मास्क पहनकर निकलने और शारीरिक दूरी का पालन रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करके ही इस नामुराद वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

सुल्तानविड रोड स्थित तेज नगर निवासी 60 साल के बुजुर्ग, गोपाल नगर निवासी बुजुर्ग (74), हुसैनपुरा निवासी महिला (70), गोपाल नगर का व्यक्ति ( 42), मुस्तफाबाद निवासी महिला (20), न्यू जसपाल नगर निवासी महिला (44), छेहरटा निवासी महिला (58), सदर बाजार कैंट निवासी महिला (58), बेरी गेट निवासी युवक (31), अजनाला निवासी महिला (40), न्यू रंजीत पुरा निवासी व्यक्ति (42), गुरु रामदास एवेन्यू निवासी महिला (56), राजासांसी निवासी महिला(89), अजनाला निवासी महिला (51), तुंगपाई निवासी महिला (74), बाबा बकाला निवासी व्यक्ति (63), बसंत एवेन्यू निवासी व्यक्ति(77), तेज नगर निवासी व्यक्ति (40) और न्यू रूप नगर निवासी व्यक्त (44) बताई गई है।

chat bot
आपका साथी