तरनतारन में कोरोना से चार की मौत, 64 की रिपोर्ट पाजिटिव

जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है और 64 नए मामले सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:49 PM (IST)
तरनतारन में कोरोना से चार की मौत, 64 की रिपोर्ट पाजिटिव
तरनतारन में कोरोना से चार की मौत, 64 की रिपोर्ट पाजिटिव

जासं, तरनतारन : जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है और 64 नए मामले सामने आए हैं। 82 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में कोरोना के अब एक्टिव मामले 5389 हो चुके है। अमृतसर के आइवीवाइ अस्पताल में उपचाराधीन 60 वर्षीय व्यक्ति, आर्मी अस्पताल में उपचाराधीन 21 वर्षीय युवती, गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर में उपचाराधीन 38 वर्षीय व्यक्ति व सिविल अस्पताल तरनतारन में उपचाराधीन 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

जिला टीकाकरण अधिकारी वरिदरपाल कौर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जिले भर में अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान तहत मंगलवार तक 1 लाख, 7 हजार, 573 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना से संबंधित 39 मरीज बाहरी जिलों के अस्पतालों में उपचाराधीन है। जबकि 13 मरीज गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर, 4 मरीज गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जेरे इलाज है। जबकि बाकी मरीज होम क्वारंटाइन किए गए है।

अमृतसर में कोरोना वायरस के कारण 17 लोगों की मौत हो गई। यह सभी मरीज गुरु नानक देव अस्पताल के अलावा अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल थे। कोरोना अब जहां नाबालिगों को अपनी चपेट में लेने लगा है, वहीं बालिग के साथ-साथ बुजुर्गों को भी ले रहा है। मंगलवार को मरने वालों में एक 20 वर्षीय लड़की भी थी। इसके अलावा एक 90 वर्षीय बुजुर्ग भी था। वहीं दूसरी तरफ 445 लोग कोरोना से संक्रमित भी पाए गए। इनमें से 282 लोग आम कम्यूनिटी से थे, जबकि 163 लोग वह थे, जो कोरोना से संक्रमित मरीजों के संपर्क में रहे। अब जिले में कुल 38247 कोरोना मरीज हो चुके है।

chat bot
आपका साथी