मिलावटखोरी रोकने के लिए सेहत विभाग सतर्क, दस सैंपल भरे

त्योहार के दिनों में मिलावटखोरी कहीं आपका जायका खराब न कर दे। इसके लिए सेहत विभाग की टीम ने कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 06:54 PM (IST)
मिलावटखोरी रोकने के लिए सेहत विभाग सतर्क, दस सैंपल भरे
मिलावटखोरी रोकने के लिए सेहत विभाग सतर्क, दस सैंपल भरे

जासं, तरनतारन : त्योहार के दिनों में मिलावटखोरी कहीं आपका जायका खराब न कर दे। इसके लिए सेहत विभाग की टीम ने कमर कस ली है। वीरवार को सहायक कमिश्नर फूड रजिदर पाल की अगुआई में टीम ने तरनतारन और पट्टी शहर में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए खाद्य पदार्थो के करीब दस सैंपल लिए।

पट्टी में टीम ने मिठाई, नमकीन और सोस के तीन सैंपल लेते हुए साफ-सफाई यकीनी बनाने के आदेश दिए। वहीं तरनतारन शहर में अलग-अलग जगह से चटनी, नमकीन, दूध के पांच सैंपल लिए गए। कस्बा झब्बाल और नौशहरा पन्नूआ में भी सैंपल लेते हुए टीम ने आदेश दिया कि मिलावटी दूध से कोई भी वस्तु तैयार न की जाए। अगर ऐसी लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके विभाग की टीम ने दुकानदारों को साफ-सफाई यकीनी बनाने व खाद्य पदार्थ तैयार करने वाले कारीगरों का टीकाकरण करवाने के भी आदेश दिए। सहायक कमिश्नर फूड रजिदर पाल ने बताया कि मिलावटखोरी रोकने के लिए दुकानदारों का काफी सहयोग मिल रहा है। अब आम लोग भी मिलावटखोरी के खिलाफ जागरूक हो रहे है।

chat bot
आपका साथी