मेले के लगाए फ्लेक्स फाड़े, विरोध जताने पर किया हमला

गांव मलिया में मेले के संबंध में लगाए फ्लेक्स फाड़ दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 03:00 AM (IST)
मेले के लगाए फ्लेक्स फाड़े, विरोध जताने पर किया हमला
मेले के लगाए फ्लेक्स फाड़े, विरोध जताने पर किया हमला

जासं, तरनतारन : गांव मलिया में मेले के संबंध में लगाए फ्लेक्स फाड़ दिए गए। गांव कदगिल निवासी सोहन सिंह ने बताया कि गांव मलिया में मेले के संबंध में फ्लेक्स बोर्ड लगावाए गए थे। यह बोर्ड जसविदर सिंह निवासी मलिया कलां द्वारा जानबूझकर फाड़ दिए गए। उसने इसका विरोध किया। आरोपित जसविदर ने अपने साथी सतनाम सिंह व तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उस पर तब हमला किया, जब वह घर जा रहा था। कार में सवार आरोपितों ने उसे तेजधार हथियारों से घायल करके कहा कि भविष्य में उनके विरुद्ध आवाज उठाई तो नतीजे बुरे निकलेंगे। थाना सिटी के एएसआइ विपिन कुमार ने बताया कि सोहन सिंह को अमृतसर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। शुक्रवार को आरोपितों विरुद्ध केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पेट्रोल पंप के कारिदे को किया घायल

खेमकरण के गांव वल्टोहा स्थित पेट्रोल पंप के कारिदे को दो युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला करके घायल कर दिया। घायल कारिदे मुनीश कुमार को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। वल्टोहा निवासी मुनीश कुमार ने बताया कि वह वर्षों से जिमींदारा पेट्रोल पंप पर काम कर रहा है। इस पेट्रोल पंप पर गुरविदर सिंह नामक युवक पेट्रोल डलवाकर पैसे नहीं देता था। उसने गुरविदर से पैसे मांगे। इसी रंजिश के तहत गुरविदर ने अपने साथी गुरप्रीत सिंह गोपी के साथ मिलकर उस पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल दिया। एएसआइ चरन सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना वल्टोहा में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी