लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच लोग काबू

लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने काबू किया। आरोपितों के कब्जे से एक एयर गन एक तलवार दो दातर एक बेसबाल बरामद किया गया है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 06:10 AM (IST)
लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच लोग काबू
लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच लोग काबू

जासं, तरनतारन : इलाके में लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने काबू किया। आरोपितों के कब्जे से एक एयर गन, एक तलवार, दो दातर, एक बेसबाल बरामद किया गया है। सभी को सोमवार अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने बताया कि थाना सिटी के प्रभारी वरिदर सिंह खोसा (अंडर ट्रेनिग डीएसपी) की अगुआई में पुलिस ने मोलसरी पैलेस के समीप छापामारी की। इस दौरान अंग्रेज सिंह, बिक्रमजीत सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर तरनतारन, हरप्रीत सिंह निवासी ढोटियां, कुलजीत सिंह, हरदेव सिंह निवासी गांव मुगलाणी को एक एयर गन, दो दातर, एक तलवार, एक बेसबाल बैट समेत काबू किया गया। आरोपितों ने प्रथम पूछताछ में माना कि वह लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लिए योजना बना रहे थे। आरोपितों के खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज करके तफ्तीश की जा रही है। हवाई फायर करने का मामला दर्ज

गांव अमीशाह निवासी हरि सिंह की शिकायत पर थाना सदर की पुलिस ने हवा में गोलियां चलाने वाले हीरा सिंह, सुक्खा सिंह, सिमरनजीत सिंह, मलकीत सिंह निवासी गांव घड़ुम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एएसआइ दविदर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ शनिवार की रात को मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। घर में घुस कर चलाए ईट-पत्थर

गांव नारला निवासी सरबजीत सिंह के घर में दाखिल होकर गाली-गलौज करने व पत्थर चलाने बाबत पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सरबजीत सिंह ने बताया कि वरिदर सिंह बब्बू, गज्जण सिंह, गुरसाहिब सिंह फौजी, हरप्रीत सिंह, सुखचैन सिंह, साजन सिंह व दो अज्ञात लोगों ने घर में दाखिल होकर पहले गाली-गलौज किया। फिर तोडफोड़ करते हुए घरेलू सामान को नुकसान पहुंचाया। आरोपितों ने सरबजीत सिंह की ओर कई पत्थर भी बरसाए। एएसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि थाना खालड़ा में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी