नशीले पदार्थो का धंधा करने वाली महिला समेत पांच काबू

नशीले पदार्थो का काम करने वाली महिला समेत पांच लोगों को पुलिस ने काबू किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:00 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 12:00 PM (IST)
नशीले पदार्थो का धंधा करने वाली महिला समेत पांच काबू
नशीले पदार्थो का धंधा करने वाली महिला समेत पांच काबू

संस, तरनतारन : नशीले पदार्थो का काम करने वाली महिला समेत पांच लोगों को पुलिस ने काबू किया। उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, 1880 नशीली गोलियां, 268 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि थाना सदर के गांव शेखफत्ता के पास नारकोटिक्स सैल के एएसआइ सतनाम सिंह ने गांव धारड़ निवासी सतनाम सिंह को 268 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। गांव दाऊदपुरा के पास एसआइ चरन सिंह ने जसकरन सिंह व दिलबाग सिंह निवासी डिब्बीपुरा को प्लेटीना मोटरसाइकिल नंबर (पीबी 46 पी 3201) व 180 नशीली गोलियों समेत काबू किया। चौकी सभरा के इंचार्ज एसआइ गुरदीप सिंह ने गांव झुग्गियां पीर बख्श निवासी प्रीतम कौर व गांव तूत निवासी हरजीत सिंह को मोटरसाइकिल नंबर (पीबी 38 डी 4617) व 1700 नशीली गोलियों समेत काबू किया। सभी आरोपितों को रविवार को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। जमीन विवाद में गोली मार युवक को किया घायल

वहीं जमीनी विवाद में गोलियां चलाकर एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। पुलिस थाना ब्यास द्वारा तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की पहचान गांव लखूवाल वासी रजिदर सिंह, मनजीत सिंह, लखविदर कौर के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में लखविदर सिंह ने बताया कि गांव के ही मनजीत सिंह के साथ जमीन विवाद चल रहा था। शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे उसका छोटा बेटा गुरजीत सिंह (25) खेत में काम कर रहा था। तभी मनजीत सिंह उसका बेटा राजेंद्र सिंह व पत्नी लखविदर कौर खेत में पहुंच गए। राजेंद्र सिंह के हाथ में 12 बोर की दोनाली बंदूक से सीधे फायर गुरजीत सिंह पर कर दिए। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोपित मौके से फरार हो गए। सब इंस्पेक्टर सरदूल सिंह ने कहा कि तीनों आरोपितों पर केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी