मायके से पैसे नहीं लाने पर पत्नी को घर से निकाला

जागरण संवाददाता तरनतारन गांव वेईपुई निवासी वंदना नरूला ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 09:00 AM (IST)
मायके से पैसे नहीं लाने पर पत्नी को घर से निकाला
मायके से पैसे नहीं लाने पर पत्नी को घर से निकाला

जागरण संवाददाता, तरनतारन : गांव वेईपुई निवासी वंदना नरूला ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके पति ने मां-बाप के साथ मिलकर पहले दहेज में मिले जेवरात बेच दिए। फिर मायके से पैसे लाने की मांग की जो पूरी न होने पर दोनों बच्चे छीनकर उसे ससुराल से प्रड़ताड़ित कर निकाल दिया गया।

थाना गोइंदवाल साहिब के गांव वेईपुई निवासी वंदना का विवाह 2008 में कपड़ा व्यापारी रमेश कुमार के लड़के अनीश नरूला से हुआ था। विवाह में वंदना के परिवार ने हैसियत से बढ़कर दहेज दिया। वंदना के एक बेटा और बेटी है। अनीश ने पत्नी वंदना के जेवरात यह कहते हुए बेच दिए कि बाजार में दुकान खरीदनी है। फिर वंदना को मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बनाया। वंदना ने जब मना किया तो 22 अक्टूबर 2020 को दोनों बच्चों को छीनकर अनीश ने पत्नी को घर से निकाल दिया। ससुराल परिवार से तंग आकर वंदना ने तीन जनवरी को घर की छत से छलांग लगा दी। वह लंबे समय तक अस्पताल में दाखिल रही। पीड़िता ने बताया कि छह जनवरी को पुलिस को लिखित शिकायत दी गई। इसकी जांच के बाद थाना गोइंदवाल साहिब में आरोपित पति अनीश नरूला, सास उमेश नरूला, ससुर रमेश कुमार निवासी गली कूचा निहाल सिंह वाली (अड्डा बाजार) तरनतारन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। मामले की आगे की जांच चौकी फतेहाबाद इंचार्ज नरेश कुमार द्वारा की जा रही है।

chat bot
आपका साथी