जमीन बेचने के नाम पर बाप-बेटे ने 17 लाख ठगे, केस

गांव उसमां निवासी बलकार सिंह ने नौशहरा पन्नूआ निवासी बाप-बेटे के खिलाफ 17 लाख की ठगी का मामला दर्ज करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:00 AM (IST)
जमीन बेचने के नाम पर बाप-बेटे ने 17 लाख ठगे, केस
जमीन बेचने के नाम पर बाप-बेटे ने 17 लाख ठगे, केस

संसू, सरहाली कलां : गांव उसमां निवासी बलकार सिंह ने नौशहरा पन्नूआ निवासी बाप-बेटे के खिलाफ 17 लाख की ठगी का मामला दर्ज करवाया है। यह मामला थाना सरहाली में दर्ज किया गया।

इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि उसमां निवासी बलकार सिंह द्वारा 27 अगस्त 2020 को शिकायत नंबर 2770 दी गई। जिसमें आरोप लगाया कि अजैब सिंह व जर्मनजीत सिंह द्वारा बलकार सिंह से 24 कनाल जमीन के नाम पर 17 लाख की ठगी मारी गई है। डीएसपी (आइ) कमलजीत सिंह औलख द्वारा शिकायत की जांच की गई। जिसके बाद सहायक अटारनी की रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। सिविल अस्पताल पट्टंी से एलसीडी से गए चोर

सिविल अस्पताल पट्टी में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रहीं। बुधवार की रात को कोरिडोर का दरवाजा तोड़ अज्ञात लोगों ने ओएसटी सेंटर की अलमारी तोड़कर एलसीडी चुरा ली। आरोपितों ने स्टाफ के टेबल का बाक्स भी तोड़ा, परंतु वहां पर कोई चोरी लाइक सामान नहीं था। ओएसटी सेंटर इंचार्ज डा. जसमीन तक्खर ने बताया कि सेंटर में पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है। थाना पट्टी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लखबीर सिंह का कहना है कि लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपितों का पता लगाया जा रहा है। फताहपुर जेल से तीन मोबाइल बरामद

जेल प्रशासन ने सर्च अभियान के दौरान बुधवार की रात जेल की विभिन्न बैरकों से तीन मोबाइल बरामद किए हैं। इस्लामाबाद थाने की पुलिस ने गैंगस्टर नितिन नाहर और परगट सिंह उर्फ मंदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें गैंगस्टर नितिन नाहर के खिलाफ गोली चलाने, गुंडागर्दी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट दविदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त दोनों आरोपित जेल में मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान दोनों को मोबाइल सहित काबू कर लिया। इस बीच गार्ड को जेल की बैरक के बाहर एक मोबाइल लावारिस हालत में मिला।

chat bot
आपका साथी