बाइक सवार पिता-पुत्र कार से टकराए, दोनों की मौत

गांव पखोके निवासी 39 वर्षीय परमजीत सिंह व उसके 12 वर्षीय बेटे जर्मनजीत सिंह की सोमवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार फीगो कार ने टक्कर मार दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:23 PM (IST)
बाइक सवार पिता-पुत्र कार से टकराए, दोनों की मौत
बाइक सवार पिता-पुत्र कार से टकराए, दोनों की मौत

जागरण संवाददाता, तरनतारन : गांव पखोके निवासी 39 वर्षीय परमजीत सिंह व उसके 12 वर्षीय बेटे जर्मनजीत सिंह की सोमवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार फीगो कार ने टक्कर मार दी थी। मोटरसाइकिल पर सवार परमजीत सिंह की पत्नी सुखविदर कौर घायल हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।

फूड कारपोरेशन आफ इंडिया (एफसीआइ) में तैनात परमजीत सिह पत्नी सुखविदर कौर (37) व बेटे जर्मनजीत सिंह (12) के साथ प्लेटीना मोटरसाइकिल (पीबी 46 एल 2974) पर सवार होकर रिश्तेदारों को मिलकर गांव मन्नण से लौट रहे थे। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित गांव बागड़िया के पास वह सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार फीगो कार (एचआर बीआर 5972) अमृतसर की ओर से आई और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान परमजीत सिंह व उनके बेटे जर्मनजीत सिंह मौत हो गई। सुखविदर कौर की हालत गंभीर है। परमजीत सिंह के भाई सरवन सिंह, मां मनजीत कौर, पिता राम सिंह ने बताया कि घायल सुखविदर कौर को सिटी अस्पताल दाखिल करवाया गया है।

थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह, ड्यूटी अफसर एएसआइ सविदर सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक परमजीत सिंह और उनके बेटे जर्मनजीत सिंह के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया। परमजीत सिंह के भाई सरवन सिंह के बयान पर थाना सदर तरनतारन में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पति व बेटे की हो चुकी है मौत, नहीं जानती सुखविदर कौर सिटी अस्पताल में उपचाराधीन सुखविदर कौर की हादसे के दौरान टांग टूट गई है। उसे अभी तक यह नहीं बताया गया कि उसका पति परमजीत सिंह व छोटा बेटा जर्मनजीत सिंह इस दुनिया में नहीं रहे। सुखविदर कौर एक तरफ अपने पति और बेटे को बार-बार पुकारती रही। वह अस्पताल छोड़कर घर लौटने की जिद कर रही थी। सुखविदर कौर की सास मनजीत कौर व बेटे बेटे जसदीप सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। बाद दोपहर परमजीत सिंह व उनके बेटे जर्मनजीत सिंह का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। पूर्व सीपीएस ने परिवार से दुख सांझा किया गांव पखोके निवासी राम सिंह व मंजीत कौर के साथ पूर्व सीपीएस हरमीत सिंह संधू, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष अलविदरपाल सिंह पखोके, पूर्व चेयरमैन अमरीक सिंह पखोके, बलदेव सिंह पंडोरी, हरजिदर सिंह कोहली ने शोक व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी