दुकानदारों ने किसान मोर्चा के कहने पर नहीं खोली दुकानें, वीकएंड लाकडाउन को दिया सहयोग

संयुक्त किसान मोर्चा के आमंत्रण पर किसान संगठनों ने शहर में वीकएंड लाकडाउन के दौरान दुकानदारों को दुकानें खोलने के लिए कहा लेकिन दुकानदारों ने उनकी बात नहीं सुनी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:30 PM (IST)
दुकानदारों ने किसान मोर्चा के कहने पर नहीं खोली दुकानें, वीकएंड लाकडाउन को दिया सहयोग
दुकानदारों ने किसान मोर्चा के कहने पर नहीं खोली दुकानें, वीकएंड लाकडाउन को दिया सहयोग

जासं, तरनतारन : संयुक्त किसान मोर्चा के आमंत्रण पर किसान संगठनों ने शहर में वीकएंड लाकडाउन के दौरान दुकानदारों को दुकानें खोलने के लिए कहा लेकिन दुकानदारों ने उनकी बात नहीं सुनी। उन्होंने वीकएंड लाकडाउन के आदेश का पालन करते हुए दुकानें बंद रखीं। इसके बाद किसान संगठन शहर में मार्च करके लौट गए।

दरअसल, आल इंडिया किसान सभा, जम्हूरी किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन राजेवाल, आजाद किसान संघर्ष कमेटी, किरती किसान यूनियन (ढुडीके), किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी ने तरनतारन, पट्टी, झब्बाल, भिखीविड, खालड़ा, अमरकोट, खेमकरण में बैठकें करके मिनी लाकडाउन का विरोध करते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, मजदूरों को कोई आर्थिक मदद नहीं दी जा रही। उल्टा दुकानें बंद करके इनके परिवारों को भूखा मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। तरनतारन शहर में पृथीपाल सिंह माड़ीमेघा, बलदेव सिंह पंडोरी, अजैब सिंह अलादीनपुर ने मांग की कि छोटे दुकानदारों, मजदूरों और व्यापारियों को बिजली बिल माफ किए जाएं, उनको राशन और आर्थिक मदद दी जाए। शहर के जंडियाला रोड, चार खंबा चौक, बस अड्डा, श्री दरबार साहिब चौक, तहसील चौक में जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने दुकानदारों को दुकानें खोलने के लिए कहा। परंतु दुकानदारों ने मना कर दिया। दुकानदार यूनियन ने कहा, प्रशासन को देंगे सहयोग

दुकानदार यूनियन के अध्यक्ष गुरिदर सिंह लाडी, मनोज कुमार टिम्मा, जनक राज, संजीव कुमार, जसपाल सिंह पाला, गुलजिदर सिंह, मनजीत सिंह, बलविदर सिंह ने कहा कि मिनी लाकडाउन के बावजूद प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों को दुकानें खोलने के लिए समय दिया गया है। इससे दुकानदार खुश हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मदद करके कोरोना को हराने के लिए अपना सहयोग देंगे। दुकानें खोलने का समय अब दोपहर दो बजे तक किया

वीकेंड के दौरान शनिवार को जिले भर में दुकानें मुकम्मल तौर पर बंद रहीं। हालांकि मेडिकल स्टोर, लैब, दूध की डेयरियां खोली गई। प्रशासन द्वारा पहले सुबह नौ बजे से सभी दुकानदारों को एक बजे तक दुकान खोलने की छूट दी गई थी। जो अब बढ़ाकर दोपहर दो बजे तक कर दी गई हैं। डीसी कुलवंत सिंह ने कहा कि दुकानदारों का पूरा सहयोग मिल रहा है। मिनी लाकडाउन के मद्देनजर तैनात रही पुलिस

तरनतारन शहर में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी (नारकोटिक्स) जगजीत सिंह वालिया, डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल, थाना सदर प्रभारी प्रभजीत सिंह, थाना सिटी प्रभारी गुरचरन सिंह, सब इंस्पेक्टर इकबाल सिंह, हरशा सिंह, एएसआइ इंद्रजीत सिंह के अलावा पीएपी के 50 जवान, पीसीआर की 16 टुकडि़यां विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई थी।

chat bot
आपका साथी