बारदाने की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी

अनाज मंडी फतेहाबाद में बारदाने की कमी को लेकर जम्हूरी किसान सभा व शहीद भगत सिंह नौजवान सभा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 01:53 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 01:53 AM (IST)
बारदाने की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बारदाने की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी

संसू, खडूर साहिब : अनाज मंडी फतेहाबाद में बारदाने की कमी को लेकर जम्हूरी किसान सभा व शहीद भगत सिंह नौजवान सभा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभा के नेता मुखत्यार सिंह मल्ला, रेशम सिंह फैलोके, अजीत सिंह ढोटा, सुलखण सिंह तुड़ ने कहा कि गेहूं की खरीद के मामले में कैप्टन सरकार फेल साबित हो रही है। अनाज मंडियों में बारदाने की कमी को दूर नहीं किया जा रहा।

सुलखण सिंह तुड़ ने कहा कि दो दिन पहले हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब हुई है। सरकार द्वारा इस मामले में न तो गिरदावरी करवाई जा रही है और न ही बर्बाद हुई फसल के बदले आर्थिक मदद देने की योजना बनाई जा रही है। कोरोना काल के चलते किसान आर्थिक तंगी झेल रहा है। एक तरफ दिल्ली के बार्डर पर पंजाब को बचाने के लिए किसान-मजदूर आंदोलन कर रह हैं, दूसरी तरफ प्रदेश की कैप्टन सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही। इस मौके जगतार सिंह फैलोके, सुखदेव सिंह, हरपाल सिंह, गुरजंट सिंह, सोनू फतेहाबाद, सुक्ख ख्वासपुरा ने संबोधित किया। दाना मंडी रइया में वर्करों ने किया प्रदर्शन

पूर्व विधायक मंजीत सिंह मन्ना की अगुआई में दाना मंडी रइया में अकालियों ने प्रदर्शन किया। मन्ना ने वर्करों व किसानों के साथ केंद्र व पंजाब सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मन्ना ने कहा कि किसान दस दिन से अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए मंडियों में हैं पर उनकी गेहूं की खरीद नहीं हो रही है और न ही बारदाना आ रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत मंडियों में बारदाना भेजे। इस अवसर पर गुरविदर पाल सिंह, रंजीत सिंह, हरजीत सिंह, बब्बू, दिलबाग सिंह, दिलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, बलजिदर सिंह, दलविदर सिंह, नेतरपाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी