किसानों को भुगतान में देरी, मंडियोंमें बारदाने की भी कमी

जिला तरनतारन में गेहूं की खरीद लिए सरकार की और से 60 पक्की अनाज मंडियों के अलावा 35 आर्जी खरीद केंद्र बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:00 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:00 PM (IST)
किसानों को भुगतान में देरी, मंडियोंमें बारदाने की भी कमी
किसानों को भुगतान में देरी, मंडियोंमें बारदाने की भी कमी

जागरण संवाददाता, तरनतारन: जिला तरनतारन में गेहूं की खरीद लिए सरकार की और से 60 पक्की अनाज मंडियों के अलावा 35 आर्जी खरीद केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर सोमवार तक 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है, जो सीजन के टारगेट में से दस फीसद बनती है। हालांकि खरीद और बारदाने के मामले में जिला अभी पिछड़ा हुआ है।

पंजाब सरकार की ओर से जिला तरनतारन से 6 लाख, 79 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का टारगेट लिया गया है, जबकि अभी तक (सोमवार शाम तक) 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसका भुगतान 11 करोड़ रुपये बनता है। हालांकि पूरे जिले में अभी तक केवल दो करोड़ का भुगतान ही हो पाया है। जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर (डीएफएससी) सुखजिदर सिंह ने कहा है कि आनलाइन भुगतान के मद्देनजर पेमेंट में देरी हुई है जो अब दोबारा नहीं होगी। हालांकि गांव संघा निवासी किसान जगीर सिंह ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में बताया कि मंडी में फसल को सुखाकर लाए थे, जिसके चलते खरीद हो गई है मगर अभी तक बारदाने की कमी के कारण गेहूं की पैकिग का काम बहुत ढीला है। इसी तरह मंडी में आए जिले के किसान मंगल सिंह, दिलबाग सिंह, अजमेर सिंह, दीवान सिंह कहते हैं कि बारदाने की कमी बाबत कई दिनों से दुहाई दी जा रही है पर अधिकारियों की और से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। एसडीएम रजनीश अरोड़ा कहते है कि अनाज मंडी में किसानों को कोई मुश्किल ना आए इस बाबत खुद मंडी का दौरा करेंगे।

chat bot
आपका साथी