कसान-मजदूर संघर्ष कमेटी ने सरकार को कोसा

गांव पिद्दी में किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सभरा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:57 PM (IST)
कसान-मजदूर संघर्ष कमेटी ने सरकार को कोसा
कसान-मजदूर संघर्ष कमेटी ने सरकार को कोसा

संवाद सहयोगी, तरनतारन : गांव पिद्दी में किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सभरा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक के मौके इकबाल सिंह वड़िंग, हरप्रीत सिंह सिध्वां ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किरत कानूनों को तोड़ा जा रहा है, बिजली बोर्ड को पूरी तरह प्राइवेट हाथों में सौंपा जा रहा है व खेती मंडी को तोड़ा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सरकार की सरकार को लोक विरोध नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर भड़ास निकाली। इस मौके पर मेहर सिंह तलवंडी, दिलबाग सिंह पहुविंड, रेशम सिंह घुरकविंड, अजीत सिंह चंबा, जवाहर सिंह टांडा, सतनाम सिंह माणोचाहल, गुरजीत सिंह गंडीविंड, दयाल सिंह मीयांविंड मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी