सीमा के पास गांव वां तारा सिंह में लगाए खालिस्तान के झंडे

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बसे गांव वां तारा सिंह में गत रात खालिस्तान के झंडे नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:29 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:03 AM (IST)
सीमा के पास गांव वां तारा सिंह में लगाए खालिस्तान के झंडे
सीमा के पास गांव वां तारा सिंह में लगाए खालिस्तान के झंडे

जागरण संवाददाता, तरनतारन: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बसे गांव वां तारा सिंह में गत रात खालिस्तान के झंडे नजर आए। डीएसपी राजबीर सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर अमरकोट में आते गांव वां तारा सिंह में मंगलवार रात को शरारती तलवों ने खालिस्तान के झंडे लगा दिए। साथ ही सड़क के किनारे रास्ता दर्शाने वाले सरकारी बोर्डो पर भी बैनर लगा दिए। गांव वां तारा सिंह जीरो लाइन के बहुत करीब है। इसी क्षेत्र में हेरोइन की बड़े स्तर पर तस्करी होती रही है। अगस्त माह में इसी क्षेत्र में बीएसएफ ने पांच पाक घुसपैठियों को मार गिराया था। एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि मौके पर सब डिवीजन भिखीविंड के डीएसपी राजबीर सिंह, थाना खालड़ा के अतिरिक्त प्रभारी नरिदर सिंह पहुंचे और खालिस्तानी झंडों को कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी