नशे का धंधा करने वाले आठ लोगों को दबोचा

नशे का कारोबार करने वाले आठ लोगों को विभिन्न स्थानों पर काबू करके उनके कब्जे से 1323 नशीली गोलियां 85 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:16 PM (IST)
नशे का धंधा करने वाले 
आठ लोगों को दबोचा
नशे का धंधा करने वाले आठ लोगों को दबोचा

जागरण संवाददाता, तरनतारन : नशे का कारोबार करने वाले आठ लोगों को विभिन्न स्थानों पर काबू करके उनके कब्जे से 1323 नशीली गोलियां, 85 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस बारे में थाना वैरोंवाल, कच्चा-पक्का, खालड़ा, गोइंदवाल साहिब, झब्बाल, भिखीविंड व थाना सिटी में केस दर्ज किए हैं।

एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि डीएसपी राजबीर सिंह, सुच्चा सिंह बल्ल, रमनदीप सिंह भुल्लर की अगुआई में संबंधित थाना प्रभारियों की टीमें बनाकर रात भर नाकाबंदी की गई। थाना वैरोंवाल की पुलिस ने गांव रामपुर (भूतविंड) निवासी जोरावर सिंह को 180 नशीली गोलियों समेत काबू किया। थाना कच्चा-पक्का के एसआइ बचित्र सिंह ने 200 नशीली गोलियों समेत गांव कलसियां कलां निवासी जगतार सिंह को नाकाबंदी दौरान काबू किया। थाना खालड़ा के एएसआइ सतनाम सिंह ने गुरसाहिब सिंह उर्फ साबा निवासी नारला को 55 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। जबकि एएसआइ सलविंदर सिंह ने वां तारा सिंह निवासी रछपाल सिंह पाला को 558 नशीली गोलियों समेत दबोचा। गोइंदवाल साहिब के एसआइ जगतार सिंह ने परमजीत सिंह निवासी खडूर साहिब व सिकंदरबीर सिंह निवासी गांव मुगलाणी को 100 गोलियों समेत काबू किया। थाना झब्बाल के एएसआइ हरपाल सिंह ने गांव ठट्ठा निवासी बशीर सिंह को 200 नशीली गोलियों समेत काबू किया। इसी तरह थाना भिखीविंड के एएसआइ नरिंदर सिंह ने सरबजीत सिंह निवासी सुरजीत सिंह को 30 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। थाना सिटी के एएसआइ गज्जण सिंह ने अकाशदीप सिंह निवासी नूरदी अड्डा को नशे की 85 गोलियों समेत काबू किया। इन सभी को एनडीपीएस एक्ट तहत नामजद करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी