नैस के लिए शिक्षा विभाग ने की तैयारी मुकम्मल : बाठ

संवाद सहयोगी तरनतारन देश भर के स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता व गतिविधियों के मुलांकण ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 04:26 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 04:26 PM (IST)
नैस के लिए शिक्षा विभाग ने की तैयारी मुकम्मल : बाठ
नैस के लिए शिक्षा विभाग ने की तैयारी मुकम्मल : बाठ

संवाद सहयोगी, तरनतारन : देश भर के स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता व गतिविधियों के मुलांकण लिए केंद्र सरकार द्वारा 12 नवंबर को करवाए जा रहे नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण (नैस) लिए शिक्षा विभाग का समूह स्टाफ तैयार बर तैयार है और नैस की तैयारी लिए स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में मुहैया करवाई गई डिजीटल सुविधाएं बहुत कारगार साबित हो रही है। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) सतनाम सिंह बाठ व जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री) राजेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरप्रस्ती, शिक्षा मंत्री परगट सिंह की अगुआई में राज्य के सरकारी स्कूलों में उच्च स्तर पर विकास हुआ है। स्कूलों में चलाई गई स्मार्ट स्कूल मुहिम तहत डिजीटल उपकरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है। इसके लिए राज्य के प्रत्येक स्कूल को प्रोजेक्टर मुहैया करवाए गए हैं। इससे विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय आसानी से समझ आ रहा है व विद्या की गुणवत्ता में बहुत बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के उक्त प्रयासों से ही सरकारी स्कूलों पर विद्यार्थियों के अभिभावकों का विश्वास बढ़ा है व हर वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थियों का दाखिला बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जिताई कि अध्यापकों व विद्यार्थियों की मेहनत से पीजीआइ जैसे नैस में भी पंजाब देश भर में अव्वल रहेगा।

chat bot
आपका साथी