नाका देख भागा तस्कर, काबू कर 215 ग्राम हेरोइन पकड़ी

गांव भैल ढाए वाला के सरकारी स्कूल के पास नाके के दौरान तस्कर हरदेव सिंह को थाना गोइंदवाल साहिब के प्रभारी केवल सिंह ने काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:34 PM (IST)
नाका देख भागा तस्कर, काबू कर 215 ग्राम हेरोइन पकड़ी
नाका देख भागा तस्कर, काबू कर 215 ग्राम हेरोइन पकड़ी

संसू, गोइंदवाल साहिब : गांव भैल ढाए वाला के सरकारी स्कूल के पास नाके के दौरान तस्कर हरदेव सिंह को थाना गोइंदवाल साहिब के प्रभारी केवल सिंह ने काबू किया है। डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर लगाए नाके के दौरान तस्कर हरदेव को रोका गया। पुलिस टीम को देख उसने भागने का प्रयास किया। मगर पीछा कर उसे काबू कर तलाशी ली गई तो उससे 215 ग्राम हेरोइन मिली। सोमवार को आरोपित को स्थानीय अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। शराब का कारोबारी काबू

संसू, खडूर साहिब : गांव गगड़ेवाल निवासी शिदा सिंह को 6750 एमएल अवैध शराब समेत काबू किया गया। थाना वैरोंवाल के एएसआइ लखविदर सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अनाज मंडी से 40 बोरी धान चोरी

संसू, सरहाली कलां : अनाज मंडी ढोटियां से 40 बोरी धान चोरी हो गया। एएसआइ दविदर सिंह गरचा ने बताया कि गांव डुगरी निवासी आढ़ती रछपाल सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मंगल सिंह, प्रभजीत सिंह निवासी गांव ढोटियां ने प्रभ डुगरी से मिलकर धान की बोरियां चोरी की है। थाना सरहाली में सोमवार को आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घर से लाइसेंसी पिस्टल चोरी

संसू, भिखीविड : गांव भैणी मस्सा सिंह निवासी सिमरनजीत सिंह के घर से 32 बोर का लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गया। थाना खालड़ा में मामला दर्ज करके एएसआइ साहिब सिंह ने तफ्तीश शुरू कर दी है। विधानसभा हलका खेमकरण के गांव भैणी मस्सा सिंह निवासी सिमरनजीत सिंह ने बताया कि घर की रिपेयर के लिए उसने लेबर लगा रखी है। अपना लाइसेंसी पिस्टल प्वाइंट 32 बोर घर के चौबारे में पड़ी अलमारी में रखा था, जो शनिवार की रात को चोरी हो गया।

chat bot
आपका साथी