श्री राम जन्म भूमि के लिए तरनतारन में एकत्र की 28 लाख की राशि

श्री राम जन्म भूमि निर्माण को लेकर राम भक्तों में उत्साह है। यह विचार विश्व हिदू परिषद् के केंद्रीय मंत्री हरिदर अग्रवाल ने व्यक्त किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:10 AM (IST)
श्री राम जन्म भूमि के लिए तरनतारन में एकत्र की 28 लाख की राशि
श्री राम जन्म भूमि के लिए तरनतारन में एकत्र की 28 लाख की राशि

संवाद सहयोगी, तरनतारन : श्री राम जन्म भूमि निर्माण को लेकर राम भक्तों में उत्साह है। यह विचार विश्व हिदू परिषद् (विहिप) के केंद्रीय मंत्री (गोरक्षा विभाग) हरिदर अग्रवाल ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि अयोध्या में श्री राम जी के बनने जा रहे भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण लिए अब तक जिले से 28 लाख से अधिक की राशि एकत्रित की जा चुकी है। वीरवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों दौरान सेवानिवृत्त एसडीओ अमरजीत सिंह ने प्रमुख राम भक्त विपिन अग्रवाल (बाबा डिस्को) को मंदिर लिए सहयोग राशि दी। इसी प्रकार शैक्षणिक संस्था ममता निकेतन के मैनेजिंग डायरेक्टर मनिंदरपाल सिंह पलासौर, प्रिंसिपल गुरचरण कौर कंबोज ने मंदिर लिए 11 हजार रुपये की राशि और पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) के डिस्टंर्स कोर्स के सूबेदार तरलोक सिंह, एजुकेशनल सोसायटी जंडियाला रोड के मैनेजिंग डायरेक्टर राणा गुलबीर सिंह ने 5100 रुपये की राशि नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन चंद्र अग्रवाल, लेखाजोखा प्रमुख दीपक कैरों को सौंपी। इस अवसर पर आरएसएस के जिला संघचालक हंसराज चौधरी, जिला व्यवस्था प्रमुख विजय गुप्ता मुंडापिंड, चेयरमैन हरि प्रकाश शर्मा, अनिल शास्त्री, जतिंदर भाटिया, सेवा भारती के पवन शर्मा, नरेश मरवाहा, राजेश भंडारी, तेजपाल सिंह और सतिंदर गुप्ता उपस्थित थे।

उधर, अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हरेक व्यक्ति बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा हैं। पंजाब के पूर्व मंत्री डा. बलदेव राज चावला, डा. शंकुतला चावला, नरेंद्र चावला, डा. जयंत चावला, डा. नीलू चावला, डा. राम चावला, डा. गीतू चावला, रितेश चावला, मधुसुदन चावला ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दो लाख 51 हजार रुपये की धनराशि उत्तर भारत के क्षेत्र प्रचारक रामेश्वर दास, कंवल कपूर, रवि मेहरा, राजिदर खन्ना, सतीश अरोड़ा, रमेश कुमार, कमल कुमार, सतीश चोपड़ा, जतिन चोपड़ा को दी।

chat bot
आपका साथी