टुकड़ों में बंटे अकाली दल से कोई खतरा नहीं : मुनीम

। जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मंगल दास मुनीम ने कहा कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की गलत नीति के चलते आज अकाली दल कई टुकड़ों में बंट चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:39 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:39 PM (IST)
टुकड़ों में बंटे अकाली दल से 
कोई खतरा नहीं : मुनीम
टुकड़ों में बंटे अकाली दल से कोई खतरा नहीं : मुनीम

संवाद सहयोगी, तरनतारन : जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मंगल दास मुनीम ने कहा कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की गलत नीति के चलते आज अकाली दल कई टुकड़ों में बंट चुका है। पंजाब में सभी अकाली मिलकर भी कांग्रेस सरकार का मुकाबला नहीं कर सकते।

अनाज मंडी में बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि एक तरफ सुखदेव सिंह ढींडसा भाजपा के इशारे पर नई पार्टी का गठन करके केंद्र में भाईवाल बनना चाहते हैं। दूसरी तरफ पूर्व स्पीकर बीर दविंदर सिंह जैसे नेता दल बदलकर अकाली सियासत को और बदनाम कर रहे हैं। मुनीम ने कहा कि किसान हितैषी होने का ड्रामा करने वाले सुखबीर बादल को चाहिए कि केंद्र से गठबंधन तोड़कर हरसिमरत कौर बादल से केंद्रीय मंत्री के पद से त्याग पत्र दिलाएं। इस मौके पर बलजीत सिंह कोट, हरपिंदर सिंह, बनवारी लाल, सुखदेव सिंह, मंगल सिंह, हरनाम सिंह, सरदूल सिंह, बिशन सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी