अभी जलवा नहीं दिखा पाए दिलशेर प्रताप कैरों, पुश्तैनी कोठी में चल रही बैठकें

पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों की चौथी पीढ़ी भी पट्टी हलके की सियासत में किस्मत अजमाने के मूड़ में है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:17 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:17 PM (IST)
अभी जलवा नहीं दिखा पाए दिलशेर प्रताप कैरों, पुश्तैनी कोठी में चल रही बैठकें
अभी जलवा नहीं दिखा पाए दिलशेर प्रताप कैरों, पुश्तैनी कोठी में चल रही बैठकें

जासं, तरनतारन : पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों की चौथी पीढ़ी भी पट्टी हलके की सियासत में किस्मत अजमाने के मूड़ में है। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल द्वारा छठी बार प्रत्याशी बनाए गए आदेश प्रताप सिंह कैरों के बेटे दिलशेर प्रताप सिंह कैरों ने 15 सितंबर से कैरों में डेरा डाला हुआ है। प्रत्याशी बनने के बाद कैरों ने अपने बेटे दिलशेर प्रताप सिंह कैरों को पट्टी हलके की सियासत में कदम रखने का फैसला करते हुए 15 सितंबर को उन्हें हलके में काम करने के लिए भेजा। लगातार चार दिन दिलशेर प्रताप सिंह न तो पट्टी शहर में दिखाई दिए और न ही हलके के किसी गांव में पहुंचे। कैरों परिवार की पुश्तैनी कोठी में बैठकर छोटी-छोटी बैठकें करके सियासी नबज टटोल रहे है।

गुरमुख सिंह घुल्ला बलेर, इकबाल सिंह हरिके, मास्टर कुलवंत सिंह, हरजिदर सिंह, गुरविदर सिंह भुल्लर, रजिदर सिंह सभरा, ठेकेदार शिगारा सिंह, आइटी विग के रमनदीप सिंह ने दिलशेर प्रताप सिंह कैरों के साथ बैठक करके उनको सम्मानित किया। दिलशेर प्रताप ने कहा कि युवा विग के साथ जान पहचान कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हलके के प्रत्येक गांव में जाएंगे।

chat bot
आपका साथी