दरिया ब्यास में छोड़े गए दस घडि़याल

तरनतारन- हरिके पतन बर्ड सेंचुअरी में घड़ियाल छोड़ने का किसानों द्वारा विरोध किए जाने पर सरकार ने पाला बदलते हुए दरिया ब्यास के क्षेत्र में सोमवार को दस घड़ियाल छोड़े।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Dec 2017 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 25 Dec 2017 08:47 PM (IST)
दरिया ब्यास में छोड़े गए दस घडि़याल
दरिया ब्यास में छोड़े गए दस घडि़याल

जागरण संवाददाता, तरनतारन-

हरिके पतन बर्ड सेंचुअरी में घड़ियाल छोड़ने का किसानों द्वारा विरोध किए जाने पर सरकार ने पाला बदलते हुए दरिया ब्यास के क्षेत्र में सोमवार को दस घड़ियाल छोड़े।

यह घड़ियाल विधान सभा हलका बाबा बकाला के विधायक संतोख सिंह भलाईपुर की मौजूदगी में गांव गगड़ेवाल के पास छोड़ गए। इस मौके चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन डा. कुलदीप कुमार, जंगलात विभाग के अधिकारी निधि श्रीवास्तवा, डीएफओ चरनजीत सिंह, डीएफओ अमृतसर राजेश गुलाटी, प्रोजैक्ट अधिकारी डब्ल्यूडब्ल्यूएफ गीतांजलि कंवर भी मौजूद थीं। डीएफओ फिरोजपुर चरनजीत सिंह ने बताया कि दरिया ब्यास में घडि़याल छोड़ने से पहले क्षेत्र के किसानों को जागरूक कर दिया गया था। उन्होने बताया कि हरिके पतन बर्ड सैचुअरी में घडि़याल छोड़ने का किसानों द्वारा जो विरोध किया जा रहा है उसे जल्द सहमति में बदल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी