पट्टी में अब बरसात के दौरान जलभराव की नहीं आएगी समस्या

नौ लक्खी पट्टी में बारिश का पानी अब लोगों लिए मुसीबत नहीं बनेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 08:55 PM (IST)
पट्टी में अब बरसात के दौरान जलभराव की नहीं आएगी समस्या
पट्टी में अब बरसात के दौरान जलभराव की नहीं आएगी समस्या

संवाद सूत्र, पट्टी : नौ लक्खी पट्टी में बारिश का पानी अब लोगों लिए मुसीबत नहीं बनेगा। हलका विधायक हरमिदर सिंह गिल ने वादे के मुताबिक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्राम सीवर डालने का कार्य शुरू करवाया।

बस अड्डे पर वाली सड़क पर 49 लाख की लागत से कार्य शुरू करवाते हुए विधायक डा. अग्निहोत्री ने कहा कि लोगों की जरूरत के मुताबिक हलके का कार्य करवाया जा रहा है। गांव सभरा में नौ एकड़ रकबे में नई अनाज मंडी बनाई जा रही है। विधायक गिल ने बताया कि गांव बंगला राय में छप्पड़ के पानी के निकासी के लिए प्रबंध करने, सीवरेज डालने, स्कूल के कमरे और शौचालय बनाने, सोलर सिस्टम लगाने, इंटरलाकिग टाइलें लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं सराली मंड में रोही पुल का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए सरकार के पास ग्रांट की कोई कमी नहीं है। गांव उस्मां में सीवरेज व्यवस्था के बाद इंटरलाकिग टाइलें लगाने और श्मशानघाटों के नवीनीकरण का कार्य भी करवाया जाएगा। इस अवसर पर गांव झुग्गियां नूर मोहम्मद में हीरा सिंह की अगुआई में कई परिवारों ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया, जिनको विधायक हरमिदर सिंह गिल ने सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर कौंसिल अध्यक्ष दलबीर सिंह सेखों, चेयरमैन साधू सिंह चंबल, सुखविदर सिंह सिद्धू, एडवोकेट दीपक अरोड़ा, हरमन सेखों, भूपिदर सिंह गिल, विजय कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी