11 करोड़ रुपये से होगी श्री गुरु नानक देव जी के चरन छोह गांवों का विकास : डीसी

श्री गुरु नानक देव जी के चरन छोह प्राप्त 11 गांवों का विकास तेजी से किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:09 PM (IST)
11 करोड़ रुपये से होगी श्री गुरु नानक देव जी के चरन छोह गांवों का विकास : डीसी
11 करोड़ रुपये से होगी श्री गुरु नानक देव जी के चरन छोह गांवों का विकास : डीसी

जागरण संवाददाता, तरनतारन : श्री गुरु नानक देव जी के चरन छोह प्राप्त 11 गांवों का विकास तेजी से किया जा रहा है। चल रहे विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए डिवीजन डिप्टी डायरेक्टर (पंचायत विभाग) मधूमीत कौर ने अधिकारियों से बैठक की, जिसमें डिप्टी कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक चोहला साहिब में फतेहाबाद, डेहरा साहिब, लुहार, कौड़ा विधान, ब्लॉक खडूर साहिब में गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, वैरोंवाल, जलालाबाद, ब्लॉक भिखीविंड में अमीशाह, खालड़ा व दयालपुर गांव श्री गुरु नानक देव जी की चरन छोह प्राप्त हैं। इन 11 गांवों के विकास लिए 11 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। इंटरलॉकिंग, रास्ते पक्के करने, पार्क बनाने, स्ट्रीट लाइटें लगाने, ग्राम सभा के हाल मरम्मत करने, खेल स्टेडियम की मरम्मत, आंगनबाड़ी केंद्र, शमशानघाट, बस अड्डे व निकासी नालों के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

इस मौके मधूमीत कौर ने कहा कि गांवों के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। बैठक के मौके एडीसी (जनरल) संदीप कुमार, एडीसी (विकास) गगनदीप सिंह विर्क, एसडीएम सुरिंदर सिंह, राजेश शर्मा, अमित महाजन, डीडीपीओ जगजीत सिंह बल, जिला परिषद चेयरपर्सन हरचरनजीत कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी