जिले में हाई अलर्ट, थाने के सामने बुजुर्ग की कर दी हत्या

थाना भिखीविड के सामने जूते पालिश करने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग गोपी राम की आधी रात को हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 04:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 04:00 AM (IST)
जिले में हाई अलर्ट, थाने के सामने बुजुर्ग की कर दी हत्या
जिले में हाई अलर्ट, थाने के सामने बुजुर्ग की कर दी हत्या

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : थाना भिखीविड के सामने जूते पालिश करने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग गोपी राम की आधी रात को हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपितों ने गोपी राम का शव थाने के सामने फेंक दिया। हैरानी की बात ये है कि जिले में हाई अलर्ट घोषित होने के बावजूद थाना भिखीविड की पुलिस रात भर सोती रही। थाने के बाहर न तो पीसीआर का पहरा था, जिससे उक्त हत्या बाबत पता चल जाता। सोमवार को सुबह शव पड़ा देखकर लोग एकत्रित हुए, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने अज्ञात लोगों विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

विधानसभा हलका खेमकरण के कस्बा भिखीविड स्थित मोहल्ला बागडि़या वार्ड-11 में रहने वाला गोपी राम (73) थाना भिखीविड के सामने फड़ी लगाकर जूते पालिश करने का काम करता था। गोपी राम ने एक दुकानदार के पास कमेटी डाल रखी थी। गोपी राम के लड़के दलीप कुमार, बहू स्वित्रा देवी, पोते अक्षय कुमार ने बताया कि रविवार की शाम को पांच बजे गोपी राम ने अपना अड्डा बंद कर दिया। बाद में लापता हो गया। गोपी राम अपने छोटे लड़के पवन कुमार के साथ रहता था। पवन ने अपने भाई दलीप कुमार को पिता के लापता होने बाबत सूचना दी, जिसके बाद रात दस बजे तक उसे ढूंढ़ते रहे। दलीप ने बताया कि जहां पर उसका पिता जूते पालिश करता था, वहां पर रात साढ़े दस बजे तक बैठे रहे। सुबह आठ बजे लोगों ने इसी जगह पर (दुकान के बरामदे में) गोपी राम का शव पड़ा देखा। गोपी राम के सिर पर चोट के गहरे निशान थे। मौके पर एएसआइ सतवंत सिंह व एएसआइ नरेश कुमार पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। दलीप कुमार के बयानों पर अज्ञात लोगों विरुद्ध थाना भिखीविड में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। खाली मकान में मिले खून के लगे धब्बे

गोपी राम का पोता अक्षय कुमार जब अपने पिता दलीप कुमार के साथ थाने के आसपास घूम रहा था तो खाली मकान में कथित तौर पर खून के छींटे दिखाई दिए। ये छींटे उस मकान में पड़े थे, जिसके बाहर गोपी राम जूते पालिश करने का अड्डा लगाता था। अक्षय ने बताया कि खून से सनी जमीन की मोबाइल पर वीडियो बनाने लगा तो उसका विरोध किया गया। हालांकि विरोध करने वाले को पुलिस ने पूछताछ लिए हिरासत में ले लिया है। समझा जाता है कि गोपी राम को साजिशन उक्त मकान में लेजाकर मौत के घाट उतारा गया। जिसके बाद गोपी राम का शव रात दस बजे के बाद सड़क किनारे फेंका गया हो सकता है। मामले की चल रही है जांच : डीएसपी

सब डिवीजन भिखीविड के डीएसपी लखबीर सिंह संधू कहते हैं कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि गोपी राम के लापता होने बाबत पुलिस को रविवार की शाम तक कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई। उन्होंने कहा कि थाने के सामने हत्या हुई है या हत्या के बाद शव फेंका गया है, इसकी जांच होगी। ये भी पता लगाया जाएगा कि रात को थाने के आसपास पीसीआर के जवान क्यों तैनात नहीं थे।

chat bot
आपका साथी